बुरी बात: टैग टीम के लिए गलत प्रतिद्वंदी
Ad

स्मैकडाउन शो की शुरूआत काफी अच्छी हुई थी। तीन विमेंस सुपरस्टार्स यहां खड़ी थी लेकिन इसके बाद अचानक जो टैग टीम मैच हुआ वो काफी अलग था। थोड़ी देर पहले शार्लेट और असुका दुश्मन थी और इसके बाद उन्हें टैग टीम में शामिल कर दिया। दूसरी तरह मैंडी रोज और सोन्या डेविल उनके सामने था। मैच का नतीजा भी सभी को पता ही था। तो प्रतिद्वंदी कहीं ना कहीं दूसरे होने चाहिए थे।टीएलसी में कुछ दिन बाद इनका मैच होना है उससे पहले अचानक साथ में टैग टीम मैच ये कुछ भाया नहीं
Edited by PANKAJ JOSHI