#7 द ब्रेनबस्टर
जिस तरह इस पटकी में अपने सामने वाले को सर के बल पटका जाता है, उसी वजह से इस पटकी को ब्रेनबस्टर कहा जाता है। वैसे यह मूव सही में काफी जानलेवा है, क्योंकि अगर इसमें थोड़ी भी चूक हुई तो जान भी जा सकती है। WWE इस मूव को लेकर कभी भी ज़्यादा खुश नहीं रहे, और उन्होने समय-समय पर इस मूव पर रोक लगाई। मौजूदा रेसलिंग में कई रेसलर इस पटकी को दे सकते हैं।
Edited by Staff Editor