#5 पाइलड्राईवर
यह मूव इसलिए भी याद रखा जाएगा, क्योंकि इस मूव की वजह से ही स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का करियर छोटा हो गया था, तो WWE को पाइलड्राईवर से तब से ही परहेज है। अंडरटेकर और केन को ऐसी ही पटकी देने की अनुमति है, पर हमें पता है इन दोनों की पटकी पाइलड्राईवर से काफी अलग है। इस मूव से कई रेसलर को काफी चोटें आई, इसलिए WWE ने इस मूव पर रोक लगा दी। पर बाकी अखाड़ों जैसे TNA में इस मूव को आज भी इस्तेमाल किया जाता है।
Edited by Staff Editor