#4 वर्टरब्रेकर
अगर आपको लगा की पाइलड्राईवर ही सबसे खतरनाक मूव्स में से एक है तो ज़रा एक बार वर्टरब्रेकर को भी देखिये। TNA के फेन्स निश्चित ही इस मूव को पहचानते होंगे, लेकिन WWE फेन्स ने इसे मात्र हरीकेन द्वारा इस्तेमाल करते हुए देखा होगा। इस मूव से किसी भी रेसलर की गर्दन आसानी से टूट सकती थी। इस मूव को अभी कुछ सितारे आसानी से कर सकते हैं, पर WWE ने इस मूव को खुदसे दूर रखने का फैसला ही लिया है।
Edited by Staff Editor