इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) में बिग ई (Big E) अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के बाद बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे। बिग ई के नया WWE चैंपियन बनने के जरिए ही कंपनी में उनके बड़े पुश की शुरूआत हो चुकी है और यह देखना रोचक होगा कि वह चैंपियन के रूप में फैंस को कितना प्रभावित कर पाते हैं।ऐसा लग रहा है कि फिलहाल बिग ई, बॉबी लैश्ले के साथ अपनी दुश्मनी जारी रख सकते हैं और Extreme Rules में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। बॉबी लैश्ले के अलावा भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके खिलाफ मैच लड़कर बिग ई को WWE चैंपियन के रूप में काफी फायदा हो सकता है। इस आर्टिकल में हम बिग ई के 4 मुकाबलों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE को जरूर बुक करने चाहिए।4- WWE को बिग ई vs कोफी किंग्सटन मैच जरूर कराना चाहिए View this post on Instagram A post shared by Ettore “Big E” Ewen (@wwebige)WWE चैंपियन बनने की वजह से बिग ई Raw का हिस्सा बन चुके हैं और इस ब्रांड में बिग ई का अपने न्यू डे साथियों के साथ रीयूनियन भी देखने को मिल चुका है। यही नहीं, न्यू डे मेंबर्स कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स, बिग ई के WWE चैंपियन बनते ही उनकी जीत का सेलिब्रेशन मनाने के लिए रिंग में आ गए थे। भले ही, इस वक्त Raw में न्यू डे का रीयूनियन हो चुका है लेकिन आने वाले समय में WWE में बिग ई का कोफी किंग्सटन से जरूर मुकाबला होना चाहिए। View this post on Instagram A post shared by Kofi (@truekofi)पहले भी WWE में दो दोस्तों के बीच में कई मैच देखने को मिल चुके हैं और ये मैच काफी शानदार साबित हुए थे। यही कारण है कि WWE में बिग ई का मुकाबला कोफी किंग्सटन से जरूर कराना चाहिए। हालांकि, यह मैच तभी देखने को मिलेगा अगर ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के दुश्मन बन जाएं और कोफी को हील टर्न कराके उनके द्वारा बिग ई पर हमला कराने के जरिए इस मैच की नींव बोना सही रहेगा।