उन्होंने 11 साल बाद WWE में परफॉर्म किया है
11 साल के बाद लैश्ले WWE में आए हैं लेकिन ऐसा नहीं लगता है कि वो कुछ भी भूले हैं। उनमें अद्भुत क्षमता है और उन्होंने इसका मुजायरा अपने पहले सेगमेंट में ही दर्शा दिया था। अब एक 3934 दिन बाद आए रैसलर का इतना जबरदस्त परफॉर्मेंस काबिले तारीफ है।
Edited by Staff Editor