WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का UFC के प्रति लगाव जग जाहिर है। द बीस्ट एक बार फिर से ऑक्टागन में वापसी कर अपनी प्रतिद्वंदियों पर असली मुक्कों की बौछार करने के लिए बेताब होंगे। UFC प्रेसीडेंट डैना वाइट ने TMZ स्पोर्ट्स से खास बातचीत करते हुए लैसनर की अगली फाइट को लेकर बहुत ही बड़ी जानकारी दी है। हम आपको कई बार बता चुके हैं कि ब्रॉक लैसनर का WWE कॉन्ट्रैक्ट सितंबर महीने तक खत्म हो जाएगा और वो उसके बाद UFC में जाकर फाइट लड़ सकते हैं। हालांकि इससे पहले लैसनर समरस्लैम में अपना यूनिवर्सल टाइटल गंवा देंगे। UFC में लैसनर के जाने को लेकर डैना वाइट ने कहा कि लैसनर कंपनी में आना चाहते हैं और फाइट भी लड़ना चाहते हैं। डैना ने कहा, "मुझे पता है कि ब्रॉक लैसनर की WWE डील गर्मियों (अगस्त-सितंबर) तक खत्म हो जाएगी। मैं जानता हूं कि ब्रॉक लैसनर फाइट लड़ना चाहते हैं और हम इस बारे में कुछ समाधान जरूर निकाल लेंगे।" पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन लैसनर की वापसी के बाद सबसे जरूरी चीज ये होगी कि उनकी फाइट किसके खिलाफ होगी। UFC में अभी काफी सारे अच्छे फाइटर हैं, जो ब्रॉक लैसनर को बहुत तगड़ी टक्कर दे सकते हैं। उनके प्रतिदंव्दी को लेकर डैना ने कहा, "फ्रांसिस एनगानू बहुत अच्छे प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं, लेकिन जोन जोंस, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ फाइट लड़ने के लिए बेहद उत्साहित हैं और ब्रॉक लैसनर भी जोंस के खिलाफ फाइट लड़ना चाहते हैं। मैं खुद भी लैसनर vs जोंस की फाइट देखना चाहता हूं।"
आपको बता दें कि पिछले साल जुलाई महीने में जोन जोंस ने अपनी UFC फाइट जीतने के बाद लैसनर को फाइट के लिए ललकारा था। ब्रॉक लैसनर ने जोंस की बात का जवाब देते हुए कहा था कि जिस चीज़ की तुम मांग कर रहे हो, उसको लेकर सावधान रहना। लेकिन जोंस के ड्रग टेस्ट में फेल होने की वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया और ये फाइट खटाई में पड़ गई। डैना वाइट ने कहा कि वो जोन जोंस का सस्पेंशन खत्म होने की तारीख के बारे में जानने की कोशिश करेंगे ताकि इस फाइट को कराया जा सके।