WWE अपने लाइव इवेंट के दौरान फैंस को जबरदस्त मैच देखने का मौका देती है, ऐसा ही कुछ बर्नमाउथ में हुआ। इस लाइव इवेंट्स में रॉ के सुपरस्टार्स ने पार्ट लिया। जबकि रोमन रेंस और समोआ जो की बैकलैश की दुश्मनी भी फिर से फैंस के सामने आई। इस शो में रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड किया गया जबकि रॉ विमेंस चैंपियनशिप का मैच भी हुआ । मेन इवेंट में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस ने फेटल 4वे मैच लड़ा। चलिए नजर डालते है बर्नमाउथ में हुए लाइव इवेंट्स के परिणामों पर-
-मैट हार्डी-ब्रे वायट ने WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द रिवाइवल को हराया। -मार्क एंड्रू ने जेम्स डार्के पर जीत दर्ज की। -नो वो जोस, ब्रीजांगो और द एसेंशन ने जिंदर महल , बैरन कॉर्बिन , कर्ट हॉकिंस और द ऑर्थर ऑफ पैन को टेन मैन टैग मैच में हरा दिया। -WWE रॉ विमेंस चैंपियन नाया जैक्स ने बैली और एलेक्सा ब्लिस को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया। -ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले ने इस इवेंट में केविन ओवंस और सैमी जेन पर जीत दर्ज की। -रोमन रेंस ने समोआ जो को ढेर किया। बैकलैश में भी रोमन रेंस ने समोआ जो को हराया था। -डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर ने टाइटस वर्ल्डवाइड को पराजित किया। -साशा बैंक्स और एंबर मून ने नटालिया और द रायट स्क्वॉड को हराया। -मेन इवेंट में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फेटल 4वे मैच हुआ। इसमें सैथ रॉलिंस ने फिन बैलर, बॉबी रुड और इलायस के खिलाफ डिफेंड किया।