जब से फैंस को WWE ब्रैंड स्पलिट की खबर के बारें में पता चला है, तब से कयास लगाने शुरु हो गए हैं कि कौन सा स्टार किस शो का हिस्सा होगा। 19 जुलाई को तस्वीर साफ हो जाएगी कि किस स्टार को कौन शो में लिया गया है, लेकिन फैंस पहले से ही इसका अनुमान लगाने में लगे हुए हैं। केजसाइडसीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस दोनों बड़े स्टार्स रॉ का हिस्सा होंगे जबकि स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स और जॉन सीना मौजूद होंगे। दोनों ही जोड़ियों की प्रतिद्वंदिता फैंस को ब्रैंड स्पलिट के बाद भी लगातार देखने को मिलेगी। ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस को सस्पेंड करने का WWE के प्लान पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा है। लेकिन कुछ ऐसी अफवाह भी सामने आई है कि हाल ही डीन एम्ब्रोज को फैंस का सपोर्ट मिला है, उसे देखते हुए WWE को थोड़ा विचार करना पड़ सकता है। हालांकि अभी स्पष्ठ तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। WWE के सटीक प्लान के बारे में आगे आने वाले हफ्तों का इंतजार करना होगा। वेड कैलर ऑफ द टॉर्च ने स्टोन कोल्ड की पोडकास्ट के दौरान कहा कि ना सिर्फ स्मैकडाउन और रॉ में अलग-अलग रोस्टर होंगे बल्कि दर्शकों को अलग-अलग प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे। उनके मुताबिक रॉ मेनस्ट्रीम दर्शकों की जरुरत का ध्यान रखेगी, जबकि स्मैकडाउन में हार्डकोर रैसलिंग देखने को मिलेगी। अगर ऐसा होता है तो इसकी वजह से रोमन रेंस और जॉन सीना रॉ में ही रहेंगे।