WWE डिजिलटल में कैथी कैली को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने अपनी पार्टनर एलेक्सा ब्लिस की इंजरी को लेकर स्टेटमेंट जारी किया। इस दौरान वो काफी भावुक नजर आए। मिक्स्ड मैच चैलेंज में ब्रॉन स्ट्रोमैन की पार्टनर एलेक्सा ब्लिस है। पिछले साल इनकी जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था। स्ट्रोमैन ने खुलासा किया कि इस सीजन में अब एलेक्सा उनके साथ नहीं रहेंगी और इसे लिए उनका दिल टूट गया है। इस साल के शुरूआत में मिक्स्ड मैच चैलेंज का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट के विजेता असुका और द मिज बने थे। इसमें जो भी धनराशि मिलती है वो चैरिटी में दी जाती है। WWE ने हाल ही में इसके दूसरे टूर्नामेंट के आयोजन का एलान किया था। 18 सितंबर से इसकी शुरूआत हुई। दरअसल हैल इन ए सैल में एलेक्सा ब्लिस का मुकाबला रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउजी के साथ था। इस दौरान उनके आर्म में इंजरी आ गई थी। मिक्स्ड चैलेंंज मैच टूर्नामेंट के पहले सीजन में फैंस ने एलेक्सा ब्लिस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की जोड़ी को खूब पसंद किया था।ये दोनों दूसरे सीजन के लिए भी तैयार थे। लेकिन ये प्लान तब फेल हो गया जब एलेक्सा को चोट लग गई। एलेक्सा की जगह एंबर मून को शामिल किया गया है।एंबर मून और स्ट्रोमैन ने पहले राउंड में केविन ओवंस और नटालिया का मुकाबला किया। इन दोनों ने जीत हासिल की। स्ट्रोमैन ने ब्लिस की इंजरी को लेकर कहा,"मेरा थोड़ा बहुत दिल टूट गया है। मुझे दुख है कि वो मेरे साथ नहीं रहेंगी। एंबर मून के अलावा कोई और उनकी जगह नहीं ले सकता हैं।"
ब्रॉन स्ट्रोमैन और एंबर मून दूसरे राउंड में पहुंच चुके है। फैंस इन दोनों को भी काफी पसंद कर रहे है।पिछला सीजन काफी इसका अच्छा चला था। और फैंस इस बार भी इसका काफी सपोर्ट कर रहे है।