WWE: WWE जब भी मैडिसन स्क्वायर गार्डन (MSG) में वापसी करती है तो हमेशा स्पेशल शो देखने को मिलता है। बता दें, WWE को इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड मैडिसन स्क्वायर गार्डन में कराने की वजह से कमाई के मामले में जबरदस्त फायदा हुआ है। इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड खत्म होने के बाद WWE ने दो बड़े रिकॉर्ड टूटने का ऐलान किया था। बता दें, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का शो MSG में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला WWE इवेंट बन गया।WWE@WWETHANK YOU @WWEUniverse! Highest Grossing @WWE Event EVER at @TheGarden Highest Grossing Domestic #Smackdown in WWE History3983616THANK YOU @WWEUniverse! 💪☝️ Highest Grossing @WWE Event EVER at @TheGarden ☝️ Highest Grossing Domestic #Smackdown in WWE Historyयही नहीं, यह WWE इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला डोमेस्टिक SmackDown इवेंट भी बन गया। हालांकि, इन दिनों WWE के लिए पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ना आम बात हो चुकी है। पिछले हफ्ते WWE ने ऐलान किया था कि 2023 Money in the Bank इवेंट इतिहास का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला एरीना इवेंट बन चुका है। पिछले साल नंवबर में यह रिपोर्ट किया गया था कि Royal Rumble जिसका इतिहास 36 साल पुराना है, जनवरी में शो के सबसे बड़े गेट रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वहीं, इस साल SummerSlam ने भी टिकट सेल्स के मामले में नॉन WrestleMania रिकॉर्ड बना लिया है।इस हफ्ते MSG में हुए WWE SmackDown में कितने मैच देखने को मिले?WWE@WWEEven in defeat, @GraysonWWE looks like a winner tonight on #SmackDown.Just ask @EdgeRatedR.6020771Even in defeat, @GraysonWWE looks like a winner tonight on #SmackDown.Just ask @EdgeRatedR. https://t.co/CmDhC111Wcइस हफ्ते SmackDown में काफी समय द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने पर खर्च किया गया था। इस वजह से ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में केवल तीन मैच देखने को मिल पाए थे। बता दें, ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान ऑस्टिन थ्योरी ने प्रिटी डेडली की मदद से शेमस को हराते हुए अपना यूएस टाइटल रिटेन किया था।वहीं, एजे स्टाइल्स ने सिंगल्स मैच में कैरियन क्रॉस को मात दी थी। इसके अलावा शो में ग्रेसन वॉलर का इन-रिंग डेब्यू भी देखने को मिला था। मेन रोस्टर में डेब्यू मैच में ग्रेसन वॉलर का ऐज से सामना हुआ और ऐज इस मुकाबले में ग्रेसन वॉलर को हराने में कामयाब रहे थे। हालांकि, हार के बावजूद ग्रेसन वॉलर इस मैच में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।