The Undertaker: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) को लेकर कुछ साल पहले खबर आई थी कि कंपनी के पूर्व हेड राइटर, विंस रूसो (Vince Russo) ने एक बार उन्हें बर्खास्त करवाने की कोशिश की थी। अब Raw के पूर्व लीड राइटर, ब्रायन गेविर्ट्ज़ (Brian Gewirtz) ने इस अफवाह पर बड़ी जानकारी दी है।
गेविर्ट्ज ने अपनी किताब "There's Just One Problem...: True Tales from the Former, One-Time, 7th Most Powerful Person in WWE" में रूसो की वापसी के बाद के सफर को बयां किया है। उन्होंने बताया कि रूसो, अंडरटेकर को कंपनी से बर्खास्त नहीं करवाना चाहते थे, लेकिन उनके वर्ल्ड टाइटल को लेकर सवाल जरूर खड़े किए थे।
"मैं कुछ सालों पहले उड़ी एक अफवाह पर से पर्दा उठाना चाहता हूं और वो अफवाह ये है कि विंस रूसो ने 2002 में कंपनी में वापसी के बाद द फिनोम को कंपनी से बर्खास्त करवाने की कोशिश की थी। मैंने विंस को ऐसा कहते कभी नहीं सुना, लेकिन उन्होंने उस समय अंडरटेकर के वर्ल्ड चैंपियन बने रहने पर सवाल जरूर उठाए थे। वो चाहते थे कि कंपनी एक नया चैंपियन ढूंढने के लिए टूर्नामेंट का आयोजन करवाए।"
द अंडरटेकर के बजाय RVD को WWE अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनाना चाहते थे विंस रूसो
साल 2002 में RVD, WWE के सबसे दिलचस्प नए सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। विंस रूसो को उनके मैच बहुत पसंद आते थे। ब्रायन गेविर्ट्ज़ भी ECW दिग्गज के बड़े फैन रहे, लेकिन उन्हें अनडिस्प्यूटेड टाइटल को अचानक छोड़ने के पीछे का कारण समझ नहीं आया।
गेविर्ट्ज़ ने कहा:
"RVD, ECW के सबसे दिलचस्प सुपरस्टार्स में से एक रहे। वहां अधिकतर लोग द अंडरटेकर को हटाकर RVD को चैंपियन बनाने के पक्ष में थे। उस समय एक टूर्नामेंट का आइडिया भी सामने आया, लेकिन बाद में तय किया गया कि ये उस समय ज्यादा अच्छा फैसला साबित नहीं होता।"
हालांकि क्रिएटिव टीम ने रूसो के आइडिया पर अमल करते हुए टूर्नामेंट का ब्रैकेट तैयार किया, लेकिन इस पर कभी अमल नहीं किया गया। यही वजह रही कि इस तरह के किसी टूर्नामेंट को टीवी पर दिखाया ही नहीं गया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।