WWE में जल्द देखने को मिल सकता बहुत बड़ा बदलाव, जानिए मौजूदा रिपोर्ट में किसकी वापसी की हो रही बात?

..
WWE
Triple H ने WWE फैंस के लिए क्या सरप्राइज प्लान किया हुआ है?

WWE: WWE लगभग हर महीने एक प्रीमियम लाइव इवेंट जरूर होस्ट करती है। कंपनी का अगला बड़ा इवेंट पेबैक (Payback 2023) है, जो 2 सितंबर को पिट्सबर्ग, पेंसिलवेनिया में होगा।हाल ही में आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि WWE आने वाले समय में जल्द ही एक बार फिर वॉरगेम्स फॉर्मेट का ऐलान कर सकती है।

पिछले साल जब से ट्रिपल एच ने क्रिएटिव टीम की बागडोर संभाली है, तब से उनकी देखरेख में कई बड़े बदलाव और शानदार इवेंट्स फैंस को देखने को मिले हैं। चीफ कंटेंट ऑफिसर बनने के बाद उन्होंने Survivor Series PLE में WarGames को जोड़ दिया था, जिसे फैंस ने बहुत ज्यादा पसंद किया था। यह फॉर्मेट दिवंगत हॉल ऑफ फेमर डस्टी रोड्स WCW के समय 1987 में लेकर आए थे।

WWE ने इस फॉर्मेट का इस्तेमाल ज़्यादा नहीं किया था। ट्रिपल एच ने NXT TakeOver: WarGames 2017 में इसका फिर से इस्तेमाल करना शुरू किया था। पिछले साल Survivor Series में भी इस फॉर्मेट का उपयोग मेन रोस्टर में किया गया था। Survivor Series शो को हाउस फुल देखते हुए PW Chronicle ने Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र के जरिए अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया कि कंपनी के अंदर कई टैलेंट्स का मानना है कि इस साल 25 नवंबर को होने वाले Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में वॉरगेम्स फॉर्मेट देखने को मिल सकता है।

देखना दिलचस्प होगा कि ट्रिपल एच ने WWE फैंस के लिए किस तरह का सरप्राइज प्लान किया गया है और अगर इस साल Wargames देखने को मिलता है, तो इसमें कौन से सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे।

youtube-cover

WWE Survivor Series 2023 का हिस्सा बन सकते हैं Roman Reigns

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार और किसी भी स्पेशल इवेंट का मुख्य आकर्षण होते हैं। हालांकि, वो बहुत ही लिमिटेड डेट्स पर ही अब प्रोग्रामिंग का हिस्सा बनते हैं। हाल ही में हुए SummSlam 2023 में रोमन रेंस ने अपने पूर्व साथी जे उसो को हराया था।

हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट के अनुसार, SummSlam 2023 के बाद ट्राइबल चीफ बहुत ही कम वीकली प्रोग्रामिंग या किसी इवेंट का हिस्सा बनेंगे। उनके नवंबर में सऊदी अरब में होने वाले संभावित शो में दिखने की संभावना है। इसके बाद हेड ऑफ द टेबल Survivor Series WarGames का हिस्सा भी बन सकते हैं। हालांकि, इसमें कई तरह के बदलाव भी हो सकते हैं।

रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा
रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now