WWE.com ने एलान किया है कि WCW का फेमस पीपीवी स्टारकेड (Starrcade) 17 साल बाद पहली बार वापसी करेगा। WWE द्वारा WCW को खरीदने के बाद से ही स्टारकेड का आयोजन नहीं हुआ है। स्टारकेड 25 नवंबर को ग्रीन्सबोरो कोलीजियम में आयोजित किया जाएगा। स्टारकेड पीपीवी नहीं होगा बल्कि ये स्मैकडाउन का लाइव इवेंट होगा, जिसे जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा हैडलाइन करेंगे, ये मैच WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। Here's EVERYTHING you need to know about Starrcade's upcoming return to Greensboro on Saturday 11/25! #WWEStarrcadehttps://t.co/rLgRFBzGXU — WWE (@WWE) September 18, 2017 स्टारकेड एक WWE नेटवर्क स्पेशल शो भी हो सकता है क्योंकि ये सर्वाइवर सीरीज़ के सिर्फ 5 दिनों बाद आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट के दौरान द रॉक एंड रोला एक्सप्रेस, रिकी स्टीमबोट समेत कई लैजेंड मौजूद रहेंगे। इस इवेंट के दौरान का पूरा कार्यक्रम नीचे देखा जा सकता है: .@WWE LIVE STARRCADE is back on 11/25 for the first time in two decades with double steel cage match main events! Check out the lineup below pic.twitter.com/IBApHh6pMk — Greensboro Coliseum (@Gbocoliseum) September 18, 2017 पहले स्टारकेड नवंबर महीने में आयोजित किया जाता था लेकिन WCW के दिनों में इसे दिसंबर महीने में आयोजित किया जाने लगा और WWE पहले ही तरह इसे नवंबर में ही आयोजित करेगी। स्मैकडाउन के इस लाइव इवेंट में द हार्डी बॉयज़ नजर आएंगे। WCW के जाने माने दिग्गज स्टिंग, गोल्डबर्ग भी इसमें नजर आ सकते हैं और वहीं स्टारकेड पीपीवी का दूसरा नाम द नैचर बॉय रिक फ्लेयर भी इस शो में दिख सकता है। स्टारकेड की टिकटों की बिक्री 29 सितंबर से शुरु हो जाएगी। उम्मीद करते हैं कि WWE इसे हर साल आयोजित कराएगी। ढेरों पुराने रैसलिंग फैंस की उम्मीदें स्टारकेड के साथ जुड़ी हुई हैं। स्टारकेड का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है: शिंस्के नाकामुरा Vs जिंदर महल (WWE टाइटल स्टील केज मैच) शार्लेट Vs नटालिया (विमेंस चैंपियनशिप स्टील केज मैच) एजे स्टाइल्स Vs बैरन कॉर्बिन Vs रूसेव (यूएस चैंपियनशिप) न्यू डे Vs द उसोज़ (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप) सैमी जेन Vs केविन ओवं (ग्रज मैच) डॉल्फ जिगलर Vs बॉबी रूड (ग्रज मैच)