लगातार कई सालों से WWE में ब्रॉक लैसनर एक ब्रांड के तौर पर काम कर रहे है। कोई ऐसा सुपरस्टार नहीं है जो ब्रॉक लैसनर के सुपलैक्स और एफ-5 से बच पाया हो। बड़े से बड़ा सुपरस्टार भी लैसनर के सामने चित्त हो गया है। लैसनर ने साल 2002 में WWE में डेब्यू किया था। इसके बाद लगातार 3 सालों तक उन्होंने अपना जलवा यहां पर दिखाया। लेकिन इसके बाद वो फिर से बाहर हो गए। साल 2012 में फिर उन्होंने धमाकेदार वापसी की, और तब से लेकर आज तक उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा है। WWE का सबसे बड़ा पीपीवी 20 अगस्त(भारत में 21 अगस्त) को होगा। ब्रॉक लैसनर का मुकाबला यहां रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के साथ होगा। ऐसे में हम लैसनर के समरस्लैम करियर के बारे में बात करेंगे। उनके द्वारा समरस्लैम मैचों में किए गए प्रदर्शन के बारे में आपको बताएंगे।
WWE समरस्लैम 2002
साल 2002 में ब्रॉक लैसनर ने जब WWE में कदम रखा था तो उनका सामना समरस्लैम में द रॉक के साथ हुआ था। ये मैच फैंस के लिए एक ड्रीम मैच था। इन दोनों के बीच अनडिसप्यूटेड चैंपियनशिप के लिए मैच था।
ब्रॉक लैसनर ने अपने करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन इस मैच में हराया था। डेब्यू के बा एक बड़े इवेंट में द रॉक को हराकर ब्रॉक लैसनर ने यहां अपनी धाक जमा ली थी। आधे घंटे से ऊपर ये मैच चला था।
WWE समरस्लैम 2003
2003 के समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला ओलंपिक गोल्डमैडलिस्ट और अभी रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल के साथ था। इस मैच में वो सब कुछ देखने को मिला जो एक रैसलिंग में दिखता है। इन दोनों के बीच ये मैच WWE टाइटल के लिए था।
वैसे इस मैच में तारीफ कर्ट एंगल की करनी चाहिए। जिन्होंने लगातार अपने लॉक से लैसनर के पांव को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया था। रिंगसाइड में इस मैच में विंस मैकमैहन भी मौजूद थे। वो ब्रॉक लैसनर का साथ दे रहे थे। कर्ट एंगल ने अंत तक हार नहीं मानी। लगभग 1 घंटे चले इस मुकाबले में कर्ट एंगल ने अपने लॉक से ही ब्रॉक लैसनर को हरा दिया था।
WWE समरस्लैम 2012
ब्रॉक लैसनर लंबे ब्रेक के बाद 2012 में WWE में वापिस आए और वापसी के थोड़े समय बाद अप्रैल महीने में रॉ के दौरान उनके और ट्रिपल एच के बीच विवाद हुआ। ब्रॉक लैसनर ने ट्रिपल एच पर गुस्सा निकालते हुए किमूरा लॉक लगाकर उनका हाथ तोड़ दिया। ट्रिपल एच ने हाथ ठीक के बाद ब्रॉक लैसनर के खिलाफ समरस्लैम में मैच की डिमांड की। WWE ने 2012 के समरस्लैम में इन दोनों के बीच मैच बुक किया और दोनों समरस्लैम के मेन इवेंट में भिड़े।
मैच के आखिर में ट्रिपल एच ने लैसनर को पैडीग्री दी, जैसे ही वो लैसनर ने मौका पाकर HHH को किमूरा लॉक में जकड़ दिया और ट्रिपल एच ने टैप आउट कर दिया और बीस्ट ये मैच जीत गए।
WWE समरस्लैम 2013
फैंस की ख़्वाहिश 2013 में हुए समरस्लैम पीपीवी में पूरी हुई, जहां ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक आमने सामने आए।
फैंस को शायद यह जानकार हैरानी होगी कि इस मैच में लैसनर के F5 से ज्यादा सीएम पंक का जीटीएस मूव देखने को मिला। मैच के अंतिम क्षणों में सीएम पंक ने लैसनर को एनाकोंडा वाइस में जकड़ा हुआ था और ऐसा लग रहा था जैसे कि वो टैप भी कर देंगे, लेकिन तभी बीच में दखल दिया पॉल हेमन ने। उसके बाद पंक ने हेमन के ऊपर ही हमला कर दिया और उन्हें भी एनाकोंडा वाइस में जकड़ लिया। हालांकि इसकी वजह से लैसनर को थोड़ा समय मिला और उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए चेयर से पंक के ऊपर हमला कर दिया, उसके बाद उन्हें F5 देकर मैच नाम किया।
WWE समरस्लैम 2014
WWE ने समरस्लैम 2014 में जॉन सीना के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ उनके मैच को बुक किया। सभी को एक उम्मीद थी कि ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच एक शानदार मैच और जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।
फैंस को एक जबरदस्त मैच की उम्मीद थी, लेकिन ये एकतरफा मैच था जिसमें सिर्फ और सिर्फ जॉन सीना की पिटाई हो रही थी। मैच के आखिरी पलों में सीना ने वापसी की कोशिश करते हुए लैसनर पर STF लगाया, लेकिन ब्रॉक लैसनर ने खुद को बचा लिया और सीना के सिर पर पंच मारना शुरु कर दिया। ब्रॉक लैसनर ने सीना को मैच दूसरा F5 देकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। मैच में ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना पर 15 जर्मन सुप्लैक्स और 2 F5 लगाए। जॉन सीना अपने करियर के इस मैच को शायद कभी ना भूल पाएं
WWE समरस्लैम 2015
समरस्लैम 2015 में द अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर का मैच रखा गया जिसमें सबसे पहले एंट्री द बीस्ट लैसनर ने की फिर अंडरटेकर ने रिंग में कदम रखा लेकिन जैसे ही डैडमैन रिंग में पहुंचे लैसनर ने जबदस्त अटैक कर दिया। मैच शुरु भी नहीं हुआ था लेकिन ब्रॉक खुद को रोक नहीं पाए।
ये मैच कुछ अजीबोगरीब तरीके से खत्म हुआ। मैच के अंत में अंडरटेकर अपने अंदाज में उठे साथ साथ लैसनर भी उठ गए और दोनों सुपरस्टार एक दूसरे को देखकर हसने लग गए। फिर ब्रॉक ने अंडरटेकर को सबमिशन मूव में पकड़ लिया लेकिन बेल बज गई और ऑफिशियल्स को लगा कि डैडमैन ने टैप आउट कर दिया है लेकिन रैफरी ने इसे साफ इंकार किया, तभी टेकर ने पीछे से लैसनर को लो ब्लो दिया और सबमिशन में पकड़ा और लैसनर ने हार मान ली।
WWE समरस्लैम 2016
पिछले साल WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला हुआ।इस मैच का बिल्डअप उस तरह से नहीं हो पाया, जिस तरह से इस प्रकार के हाई वोल्टेज मुकाबलों का होना चाहिए ।इसके पीछे का कारण यह भी था कि जब इस मैच का एलान हुआ, उस समय यह दोनों अलग ब्रांड का हिस्सा थे।
समरस्लैम में जब इन दोनों के बीच मैच की शुरुआत हुई, तो दोनों ने ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी और फैंस को एक अच्छा मैच देखने को मिल रहा था। हालांकि जल्द ही लैसनर के गुस्से का पारा बढ़ गया और उन्होंने अपने ग्लव्स को हटाकर रैंडी के ऊपर पंच की बारिश कर दी, जिसके कारण 13 बारे के चैंपियन के सिर से खून बहने लगा। इस बीच स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने आकर लैसनर को रौकने की कोशिश की, लेकिन बीस्ट उस समय अलग ही मूड में थे और उन्होंने शेन को ही F5 दे दिया । यहां तक कि लैसनर को उनकी हरकत के लिए फाइन भी किया गया।