WWE समरस्लैम 2003
2003 के समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला ओलंपिक गोल्डमैडलिस्ट और अभी रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल के साथ था। इस मैच में वो सब कुछ देखने को मिला जो एक रैसलिंग में दिखता है। इन दोनों के बीच ये मैच WWE टाइटल के लिए था।
वैसे इस मैच में तारीफ कर्ट एंगल की करनी चाहिए। जिन्होंने लगातार अपने लॉक से लैसनर के पांव को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया था। रिंगसाइड में इस मैच में विंस मैकमैहन भी मौजूद थे। वो ब्रॉक लैसनर का साथ दे रहे थे। कर्ट एंगल ने अंत तक हार नहीं मानी। लगभग 1 घंटे चले इस मुकाबले में कर्ट एंगल ने अपने लॉक से ही ब्रॉक लैसनर को हरा दिया था।
Edited by Staff Editor