WWE समरस्लैम 2013
फैंस की ख़्वाहिश 2013 में हुए समरस्लैम पीपीवी में पूरी हुई, जहां ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक आमने सामने आए।
फैंस को शायद यह जानकार हैरानी होगी कि इस मैच में लैसनर के F5 से ज्यादा सीएम पंक का जीटीएस मूव देखने को मिला। मैच के अंतिम क्षणों में सीएम पंक ने लैसनर को एनाकोंडा वाइस में जकड़ा हुआ था और ऐसा लग रहा था जैसे कि वो टैप भी कर देंगे, लेकिन तभी बीच में दखल दिया पॉल हेमन ने। उसके बाद पंक ने हेमन के ऊपर ही हमला कर दिया और उन्हें भी एनाकोंडा वाइस में जकड़ लिया। हालांकि इसकी वजह से लैसनर को थोड़ा समय मिला और उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए चेयर से पंक के ऊपर हमला कर दिया, उसके बाद उन्हें F5 देकर मैच नाम किया।
Edited by Staff Editor