WWE समरस्लैम 2014
WWE ने समरस्लैम 2014 में जॉन सीना के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ उनके मैच को बुक किया। सभी को एक उम्मीद थी कि ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच एक शानदार मैच और जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।
फैंस को एक जबरदस्त मैच की उम्मीद थी, लेकिन ये एकतरफा मैच था जिसमें सिर्फ और सिर्फ जॉन सीना की पिटाई हो रही थी। मैच के आखिरी पलों में सीना ने वापसी की कोशिश करते हुए लैसनर पर STF लगाया, लेकिन ब्रॉक लैसनर ने खुद को बचा लिया और सीना के सिर पर पंच मारना शुरु कर दिया। ब्रॉक लैसनर ने सीना को मैच दूसरा F5 देकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। मैच में ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना पर 15 जर्मन सुप्लैक्स और 2 F5 लगाए। जॉन सीना अपने करियर के इस मैच को शायद कभी ना भूल पाएं
Edited by Staff Editor