WWE समरस्लैम 2015
समरस्लैम 2015 में द अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर का मैच रखा गया जिसमें सबसे पहले एंट्री द बीस्ट लैसनर ने की फिर अंडरटेकर ने रिंग में कदम रखा लेकिन जैसे ही डैडमैन रिंग में पहुंचे लैसनर ने जबदस्त अटैक कर दिया। मैच शुरु भी नहीं हुआ था लेकिन ब्रॉक खुद को रोक नहीं पाए।
ये मैच कुछ अजीबोगरीब तरीके से खत्म हुआ। मैच के अंत में अंडरटेकर अपने अंदाज में उठे साथ साथ लैसनर भी उठ गए और दोनों सुपरस्टार एक दूसरे को देखकर हसने लग गए। फिर ब्रॉक ने अंडरटेकर को सबमिशन मूव में पकड़ लिया लेकिन बेल बज गई और ऑफिशियल्स को लगा कि डैडमैन ने टैप आउट कर दिया है लेकिन रैफरी ने इसे साफ इंकार किया, तभी टेकर ने पीछे से लैसनर को लो ब्लो दिया और सबमिशन में पकड़ा और लैसनर ने हार मान ली।
Edited by Staff Editor