WWE समरस्लैम 2016
पिछले साल WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला हुआ।इस मैच का बिल्डअप उस तरह से नहीं हो पाया, जिस तरह से इस प्रकार के हाई वोल्टेज मुकाबलों का होना चाहिए ।इसके पीछे का कारण यह भी था कि जब इस मैच का एलान हुआ, उस समय यह दोनों अलग ब्रांड का हिस्सा थे।
समरस्लैम में जब इन दोनों के बीच मैच की शुरुआत हुई, तो दोनों ने ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी और फैंस को एक अच्छा मैच देखने को मिल रहा था। हालांकि जल्द ही लैसनर के गुस्से का पारा बढ़ गया और उन्होंने अपने ग्लव्स को हटाकर रैंडी के ऊपर पंच की बारिश कर दी, जिसके कारण 13 बारे के चैंपियन के सिर से खून बहने लगा। इस बीच स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने आकर लैसनर को रौकने की कोशिश की, लेकिन बीस्ट उस समय अलग ही मूड में थे और उन्होंने शेन को ही F5 दे दिया । यहां तक कि लैसनर को उनकी हरकत के लिए फाइन भी किया गया।