इस साल रैसलमेनिया के बाद बॉबी लैश्ले ने WWE में वापसी की। जब बॉबी लैश्ले ने वापसी की तो ये समझा जा रहा था कि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच के लिए उन्हें पुश दिया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। बॉबी लैश्ले पहले MMA में थे। यहां उन्होंने कई अच्छे रिकॉर्ड अपने नाम किए। अप्रैल में फिर उन्होंने WWE में वापसी की। समरस्लैम में लैसनर और बॉबी लैश्ले के मैच की उम्मीदें यहां से फिर बढ़ गई थी। इम्पैक्ट रैसलिंग में भी बॉबी लैश्ले ने अच्छा नाम कमाया। इसके बाद से ही ये अफवाहें आने लग गई थी लैसनर और लैश्ले के बीच मैच होगा। लैश्ले को भी उम्मीद थी की समरस्लैम में उनका मुकाबला लैसनर के साथ होगा। लेकिन समरस्लैम से पहले रोमन रेंस ने बॉबी लैश्ले के हरा दिया। और वो इस पिक्चर से बाहर हो गए। लेकिन अभी भी लैसनर और लैश्ले का मुकाबला यहां हो सकता है। लैश्ले ने उम्मीद इस बात की खोई नहीं है। अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में लैश्ले ने इस बारे में बयान दिया और कहा कि,"जब मुझे लैसनर के खिलाफ समरस्लैम में मैच नहीं मिला तो मैं काफी निराश हो गया था। लेकिन लैसनर अब वापस आ गए है। और अभी भी मुझे इस मैच की उम्मीद है। ये एक ड्रीम मैच होगा।मैंने हमेशा इस मैच की उम्मीद की है। ये एक करंट की तरह होगा। जब होगा तो शानदार होगा। लैसनर के साथ मुकाबले को मैं हमेशा तैयार हूं।" इस समय रॉ में केविन ओवंस और इलायस के साथ बॉबी लैश्ले की फ्यूड चल रही है। ब्रॉक लैसनर भी स्ट्रोमैन और रोमन रेंस का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए क्राउन ज्वैल में करेंगे। वैसे अगर देखा जाए तो लैश्ले भी लैसनर को चुनौती दे सकते है। और दोनों के मुकाबले की उम्मीद पूरा wwe यूनिवर्स कर रहा है। ये मैच फ्यूचर में कभी भी हो सकता है। फैंस इसका इंतजार कर रहे है।