WWE में अगर ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के मैच के बारे में बात की जाए तो फैंस अपनी जगह से खड़े हो जाते है। क्योंकि इन दोनों के बीच ऐसे ही मुकाबले होते है, जिन्हें फैंस हमेशा देखना चाहते है। और दोनों WWE की जान है। ब्रॉक लैसनर WWE में इस समय है लेकिन गोल्डबर्ग 12 साल वापसी के बाद इस साल रैसलमेनिया के बाद फिर चले गए है। इन दोनों का WWE में रहना WWE के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। पूरी दुनिया की नजरें इन पर होती है। आपके इनकी कई फाइट्स देखी होंगी। लेकिन हम आपको वो वीडियो दिखाएंगे जब इनकी पहली मुलाकात हुई थी। 2003 में सर्वाइवर सीरीज में जब इनका मैच था तो बैकस्टेज में सबसे पहले ये आमने सामने आए थे। बैकस्टेज में ब्रॉक लैसनर काफी गुस्से में थे। एंकर ने जब उनसे सवाल पूछा तो काफी गुस्से में इसका जवाब दिया। इसके बाद फिर गोल्डबर्ग आ गए। दोनों ने एक दूसरे को ऐसे देखा जैसे उसी वक्त खून चूस लें।