ब्रॉक लैसनर VS गोल्डबर्ग (रैसलमेनिया 34)
सर्वाइवर सीरीज का बदला लैसनर ने रैसलमेनिया में लिया। ये मैच काफी शानदार रहा। 10 मिनट तक ये मैच चला। अंत में लैसनर ने जीत हासिल की और नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। ये एक शानदार रैसलमेनिया मोमेंट था। इसके बाद गोल्डबर्ग भी WWE से चले गए।
Edited by Staff Editor