WWE Raw में ब्रॉक लैसनर द्वारा पॉल हेमन पर अटैक करने की संभावित वजह सामने आई

कई महीनों बाद 2 हफ्ते पहले ब्रॉक लैसनर रॉ में नजर आए। रॉ में आकर फैंस को लैसनर का बीस्ट वाला अवतार देखने को मिला। उन्होंने अपने एडवोकेट पॉल हेमन की पिटाई की और जनरल मैनेजर कर्ट एंगल को f5 का शिकार बनाया।

Ad
youtube-cover
Ad


रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE द्वारा पॉल हेमन और लैसनर के बीच सैगमेंट इसलिए कराया गया था कि दोनों की जोड़ी भविष्य में तोड़ी जा सके। माना जा रहा है कि समरस्लैम के बाद ब्रॉक लैसनर WWE छोड़कर UFC का हिस्सा बन पाएंगे। ऐसे में पॉल हेमन के WWE के साथ जोड़े रहने के लिए सैगमेंट को किया गया था। ब्रॉक लैसनर पिछले महीने UFC 226 के दौरान ऑक्टागन में नजर आए थे और उन्होंने ऑक्टागन में आकर UFC के डबल चैंपियन डेनियल कॉर्मियर को फाइट के लिए चैलेंज किया। कॉर्मियर को चैलेंज करने के बाद ब्रॉक लैसनर यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी (USADA) के टेस्टिंग पूल में शामिल हुए। लैसनर 8 जनवरी 2019 के बाद ही कंपनी की तरफ से कोई फाइट लड़ पाएंगे। समरस्लैम में होने वाले रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर मैच के दौरान किसी न किसी रूप में पॉल हेमन का दखल देखने कोक मिल सकता है। पिछले हफ्ते रैने यंग को दिए गए इंटरव्यू के दौरान पॉल हेमन ने रोमन रेंस के साथ जाने के संकेत दिए थे। 2 हफ्ते पहले ब्रॉक लैसनर रॉ में नजर आए थे। दरअसल इस एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर ने रिंग में आने से मना कर दिया था। कर्ट एंगल ने पॉल हेमन को धमकी दी थी कि अगर द बीस्ट रिंग में नहीं आए तो पॉल को कंपनी से बाहर निकल दिया जाएगा। पॉल हेमन ने जाकर लैसनर से रिंग में आने की मिन्नतें मांगी। लेकिन ब्रॉक लैसनर ने पॉल हेमन की कॉलर पकड़कर कहा कि तुम मेरे दोस्त नहीं हो और मैं तुम्हारे लिए काम नहीं करता बल्कि तुम मेरे लिए काम करते हो।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications