WWE इतिहास में कभी कभार ऐसे मैच हो जाते है जो सालों तक फैंस के जेहन में रह जाते है। और ऐसे मैच बड़े सुपरस्टार्स के बीच ही होते है। इसी कतार में सबसे मैच हुआ था अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के बीच। हैल इन ए सैल में हुए इस मैच को भूलना नामुमकिन है। एक तरह से इसे खूनी मैच कहा जा सकता है। WWE ने इस मैच को खास अंदाज में बिल्ड किया था। पहले अंडरटेकर और लैसनर के बीच मैच हुआ। ये मैच काफी लंबा चला और दोनों सुपरस्टार खून से लथपथ हो गए थे। तीन बार अंडरटेकर ने अपना मूव लैसनर को लगाया लेकिन लैसनर फिर भी किकआउट कर गए। वहीं 4 बार एफ-5 लैसनर ने अंडरटेकर को लगाया लेकिन अंडरटेकर को कोई फर्क नहीं पड़ा। चीयर से लैसनर और अंडरटेकर दोनों ने एक दूसरे पर खूब वार किया। स्टील स्टेप का भी यहां पर काफी रोल रहा। लैसनर ने अंडरटेकर के सिर में मारकर खून निकाल दिया था। यहीं नहीं गुस्से में आकर लैसनर ने रिंग को ही उखाड़ना शुरू कर दिया। अंत में लैसनर ने इस मैच में जीत हासिल की। मैच इतना अच्छा था कि फैंस ने खड़े होकर अंडरटेकर के लिए तालियां बजाई। इस मैच के अंत में वायट फैमिली ने आकर फिर अंडरटेकर पर हमला भी किया था।