WWE ने रैसलमेनिया 34 तक के लिए रोमन रेंस को लेकर प्लैन तैयार कर लिया है। Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट के मुताबिक, रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर के खिलाफ लड़ने के बाद रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ते हुए दिखते नजर आएंगे। कंपनी रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच की फाइट को रैसलमेनिया 34 तक ले जाने के बारे में सोच रही है। दरअसल ये स्टोरीलाइन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हो सकती है, जिसमें दोनों स्टार्स रॉ की सबसे बड़ी चैंपियनशिप के लिए लडेंगे। WWE क्रिएटिव्स रोमन रेंस को कंपनी का अगला जॉन सीना बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 2012 में रोमन रेंस ने शील्ड के सदस्य के रूप में WWE डैब्यू किया था। 2014 से वो एक सिंगल रैसलर के रूप में लड़ रहे हैं। उसके बाद रोमन रेंस ने WWE रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाई और 3 बार WWE चैंपियन बने। 2018 का रैसलमेनिया ब्रॉक लैसनर का आखिरी साबित हो सकता है क्योंकि 2018 में उनका 3 साल का WWE के साथ मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा। WWE ने ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ा प्लैन बनाया है, लेकिन वो कंपनी में बतौर पार्ट टाइम रैसलर ही काम करेंगे। WWE का प्लैन है कि आने वाले 1-2 सालों में जॉन सीना की जगह रोमन रेंस को कंपनी का ग्लोबल फेस बनाया जाए। अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच मैच को भी इसलिए कराया जाएगा ताकि उसकी वजह से रोमन रेंस को कंपनी के फेस के तौर पर लाया जा सके। 2 अप्रैल को रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस और अंडरटेकर एक दूसरे का आमना सामना करेंगे। ये मैच WWE की विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर सकता है। उम्मीद है कि ये अंडरटेकर के रैसलिंग करियर का आखिरी मैच हो सकता है। रोमन रेंस में काफी प्रतिभा है और कुछ सालों में उनके प्रदर्शन में भी काफी अच्छा सुधार आया है। उनकी सोशल मीडिया पर दुनिया भर में काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जिसका फायदा WWE पूरी तरह से उठाने के लिए करेगी।