इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जिस तरह से सैमी जेन की पिटाई की, उसे देखकर लग रहा है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को अभी मजूबत कम्पीटिशन की जरुरत है। केजसाइड सीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक वायट फैमिली के सदस्य की इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच फाइट की शुरुआत हो सकती है और इस बात की पूरी संभावना है कि वो रैसलमेनिया 33 में इन दोनों के बीच फाइट देखने को मिले। इस बात को लेकर अभी कुछ पता नहीं चला है कि इसमें यूएस चैंपियनशिप शामिल होगी या नहीं। रोमन रेंस जोकि मेन इवेंट में नजर आते रहते हैं क्या वो केविन ओवंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल के लिए लड़ेंगे। WWE ड्राफ्ट के बाद से ब्रॉन स्ट्रोमैन को कोई नहीं टक्कर दे पाया। वायट फैमिली से अलग होने के बाद ब्रॉन का सामना नौसिखिए रैसलरों के साथ हो रहा है। जिसमें सबसे पहला नाम जेम्स एल्सवर्थ का था, जिन्हें हाल ही में स्मैकडाउन लाइव का फुल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। ब्रॉन लगातार ऐसे ही रैसलरों के साथ काम करते रहे हैं और उन्होंने अच्छी कॉम्पीटिशन की मांग भी की थी। सैमी जेन ने आकर उनका चैलेंज स्वीकार किया था। सर्वाइवर सीरीज़ के 5 ऑन 5 मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने वहां वायट फैमिली के पूर्व साथियों का सामना किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन को जेम्स एल्सवर्थ की वजह से एलिमिनेट होना पड़ा था। समरस्लैम में रूसेव को यूएस चैंपियनशिप मैच में हराने के बाद भी रोमन रेंस मेन टाइटल पिक्चर में रहे हैं। अगर रोमन रेंस और ब्रॉन के बीच मैच फिक्स किया जाता है तो ये ब्रॉन के छोटे से करियर के लिए काफी अच्छी बात होगी। ब्रॉन ने अगस्त 2015 में WWE मेन रोस्टर में डैब्यू किया था। उन्होंने रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ पर हमला किया था।