विंस मैकमैहन ने गुस्से में आकर TLC 2017 में एक बड़े मैच का किया था रद्द

सुपरस्टार फिन बैलर का मुकाबला टीएलसी 2017 में ब्रे वायट के साथ होना था। लेकिन वायरल बीमारी के कारण ब्रे वायट टीएलसी का हिस्सा नहीं बने। जिस वजह से ब्रे वायट की जगह एजे स्टाइल्स ने फिन बैलर का मुकाबला किया। और ये मैच साल का सबसे बड़ा मैच और ड्रीम मैच था। इस मैच में फिन बैलर ने जीत हासिल की लेकिन इस मैच ने फैंस को दिल जीत लिया। फिन बैलर और एजे स्टाइल्स बुलेट क्लब के लीडर है और इनके बीच तभी ये शानदार मैच हुआ था। प्रो रैसलिंग शीट की नई रिपोर्ट के अनुसार ये बात सामने आ रही है कि टीएलसी में बुलेट क्लब का रीयूनियन होना था। जब फिन बैलर और एजे स्टाइल्स के मैच का एलान हुआ तो कई लोगों ने ये कहा कि बुलेट क्लब के सदस्य कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज इस मैच में इनवॉल्व होंगे। लेकिन इन उम्मीदों पर पानी तब फिरा जब कार्ल एंडरसन ने कहा कि मैें इस मैच को WWE नेटवर्क पर देखूंगा, जैसे सभी देखते हैं। यहां से ये बात साफ हो गई कि ये दोनों इस मैच में दखलअंदाजी नहीं देंगे और क्लब का रीयूनियन नहीं होगा। प्रो रैसलिंग शीट ने अपने हाल के रेडियो शो में ये कहा गया है कि प्लान ये था कि फिन बैलर, एजे स्टाइल्स और द क्लब एक होकर 4 VS 4 टैग टीम मैच नए प्रतिद्वंदी के साथ हो। लेकिन इस आइडिया से विंस मैकमैहन खुश नहीं थे। उन्होंने गुस्से में इस मैच के लिए साफ मना कर दिया था। फिलहाल एजे स्टाइल्स और फिन बैलर सर्वाइवर सीरीज के बिल्डअप में लगे है। फिन बैलर जहां रॉ टीम का हिस्सा हो सकते है तो वहीं एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन टीम का। ये भी कहा जा सकता है कि सर्वाइवर सीरीज में फिर ये मैच में आमने-सामने आ सकते हैं। फिन बैलर को पिछली रॉ में केन ने हरा दिया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications