WWE ने Raw में होने वाले बड़े चैंपियनशिप मैच को किया कैंसिल, बाद में 28 साल के स्टार ने मौजूदा चैंपियन की दी करारी शिकस्त 

becky lynch tegan knox
WWE Raw में बैकी लिंच का मैच ना होने का कारण सामने आया

WWE: बैकी लिंच (Becky Lynch) ने हाल ही में हुए NXT No Mercy 2023 में टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) को हराकर अपनी WWE NXT विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। इस हफ्ते रॉ (Raw) में बैकी को टेगन नॉक्स (Tegan Knox) के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना था, लेकिन अब कंपनी ने द मैन के चोटिल होने की पुष्टि कर दी थी।

Raw के हालिया एपिसोड में उनके चोटिल होने का जिक्र किया गया था। रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान कमेंट्री टीम ने भी मौजूदा NXT विमेंस चैंपियन के चोटिल होने की बात कही। ये भी बताया गया कि स्ट्रैटन के खिलाफ मैच में उन्हें गंभीर चोट आई थी और उन्हें हाथ में 11 टांके लगे थे।

चूंकि बैकी को चोट के कारण मैच लड़ने की अनुमति नहीं थी, ऐसी स्थिति में नॉक्स को फाइट करने के लिए एक अपोनेंट की जरूरत थी। एडम पीयर्स ने बैकस्टेज ऐलान किया कि नॉक्स का सामना चेल्सी ग्रीन से होगा। उनका मैच जबरदस्त रहा, जिसमें पूर्व डीवाज़ चैंपियन नटालिया ने नॉक्स को जीत हासिल करने में मदद की थी। इसके साथ ही मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन चेल्सी ग्रीन को एक और हार का सामना करना पड़ा।

WWE Raw में अगले हफ्ते अपना टाइटल डिफेंड करेंगी Becky Lynch?

Raw में इस हफ्ते बैकस्टेज टेगन नॉक्स वॉर्म-अप कर रही थीं, तभी NXT विमेंस चैंपियन बैकी लिंच वहां आ गईं। लिंच ने नॉक्स को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें फाइट के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि वो ठीक होते ही नॉक्स का बुरा हाल करने वाली हैं। इस बीच नटालिया भी वहां आ गईं जिनका बैकी से फेस-ऑफ हुआ।

नटालिया ने कहा कि उन्हें टेगन नॉक्स पर गर्व है और उन्हें बैकी के खिलाफ टाइटल शॉट जरूर मिलेगा। उम्मीद की जा सकती है कि बैकी लिंच को ठीक होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और अगले हफ्ते Raw में दोनों स्टार्स के बीच NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिल सकता है। टेगन नॉक्स के लिए यह बड़ा मौका होने वाला है और अगर वो लिंच को हरा देती हैं तो इससे उन्हें काफी ज्यादा फायदा हो सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment