Karrion Kross: WWE में आने के बाद कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) लगातार इन-रिंग एक्शन में दिखाई दे रहे हैं लेकिन उनकी पत्नी स्कार्लेट (Scarlett) अभी तक रिंग में रेसलिंग करते हुए नज़र नहीं आई हैं। फिलहाल वो मैनेजर के रोल में दिखाई दे रही हैं। हाल ही में स्कार्लेट के इन-रिंग रिटर्न के लिए ट्रिपल एच (Triple H) की क्रिएटिव टीम के द्वारा बनाए गए कुछ प्लान्स के बारे में जानकारी सामने आई है।
WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट ने कुछ ही महीनों पहले कंपनी में वापसी की थी। Fightful Select की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्कार्लेट की रिंग में वापसी के लिए बनाए गए प्लान्स को रद्द कर दिया गया है। 6 पर्सन टैग टीम मैच में स्कार्लेट नज़र आने वाली थीं लेकिन यह चीज़ कैंसिल हो गई।
बैकस्टेज खबरों की मानें तो स्कार्लेट, कैरियन क्रॉस और डेमियन प्रीस्ट का मुकाबला मैट रिडल, ब्रॉन स्ट्रोमैन और लिव मॉर्गन के खिलाफ होने वाला था। हालांकि, इस प्लान को बदल दिया गया। SmackDown के बाद हुए डार्क मैच में लिगाडो डेल फैंटासमा और प्रीस्ट का मुकाबला मैडकैप मॉस, मैट रिडल, ब्रॉन स्ट्रोमैन और लिव मॉर्गन से हुआ था।
WWE में स्कार्लेट ने कैरियन क्रॉस को कई बार जीतने में मदद की है
पूर्व NXT चैंपियन की पत्नी फिलहाल इन-रिंग एक्शन से तो दूर हैं लेकिन उन्होंने कैरियन की जीत में कई बार महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हाल ही में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हुई स्टोरीलाइन इसका बेहतरीन उदाहरण है। क्रॉस का रिंग में डॉमिनेंट प्रदर्शन करने का एक प्रमुख कारण स्कार्लेट का उनके साथ होना भी है।
पिछले हफ्ते SmackDown में क्रॉस और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रे मिस्टीरियो की स्टोरीलाइन के संकेत मिले थे। रे पर हाल ही में उनके बेटे डॉमिनिक ने हमला कर दिया था, जिसके कारण वो चोटिल हो गए हैं। फिलहाल इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि द डूम वॉकर के नाम से मशहूर क्रॉस और रे मिस्टीरियो की दुश्मनी देखने मिल सकती है या नहीं।
निश्चित ही क्रॉस की निगाहें आगामी Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट को जीतकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने पर होंगी, वहीं कई फैंस स्कार्लेट को भी इन-रिंग एक्शन में देखना चाहते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।