Nick Khan: WWE फैंस काफी समय से भारत में खास इवेंट का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में WWE के CEO निक खान (Nick Khan) ने भारतीय फैंस को एक खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया कि कुछ दिक्कतों के कारण शो प्लान नहीं हो पा रहा है और जैसे ही अनुमति मिलेगी, वो इवेंट का आयोजन करेंगे।2022 के Q4 WWE फाइनेंशियल अर्निंग कॉल के दौरान निक खान ने भारत में अपने खास लाइव इवेंट के प्लान्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि ज़ी-सोनी मर्जर के आधिकारिक तौर पर अनुमति मिलने के बाद वो इवेंट को लेकर तैयारी करेंगे। उन्होंने कहा,"हम ज़ी और सोनी इंडिया के मर्जर को आधिकारिक तौर पर अनुमति मिलने इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह अप्रैल में हो जाएगा। COVID ने भारत और अन्य जगहों पर हमारी ग्रोथ के मौकों को कम कर दिया लेकिन खासकर यह चीज़ भारत में हुई क्योंकि यहां पर आना और जाना लगभग असंभव हो गया था। हम वहां लोकल इवेंट्स नहीं करा पाए। जैसे ही हमें पता चलेगा कि ज़ी और सोनी इंडिया को अनुमति मिल गई है, हम भारत में बड़ा इवेंट कराने का प्लान बनाएंगे।"निक खान ने आगे दूसरे देशों में जाकर प्रीमियम लाइव इवेंट्स को कराने के अनुभव को लेकर बात की। उन्होंने कहा,"व्यूअरशिप बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका बाहर इवेंट्स कराना है। मुझे लगता है कि यह चीज़ हमने हमारे यूनाइटेड किंगडम के शोज़ द्वारा साबित की है और आने वाले मॉन्ट्रियल शो और लाइव इवेंट्स वाले अन्य मार्केट्स द्वारा भी साबित करेंगे। इससे हमारे पार्टनर्स को उनके पार्टनर्स के साथ काम करना आसान हो जाता है। जब वो शो में आए, तो उन्होंने इसकी ताकत देखी। इससे रास्ता आसान हो गया। जैसे ही उस चीज़ की अनुमति मिल जाएगी। हमारे लिए निर्णय लेना और भारत में हमारा एम्पायर बनाना आसान हो जाएगा।" Sean Ross Sapp of Fightful.com@SeanRossSappNick Khan says there were some regulatory issues about going to India, but once those are cleared up, WWE will be in India to do some events and will look to "build the empire" there.16618WWE में पहले भी इवेंट का आयोजन करने की रिपोर्ट्स सामने आई थीकुछ महीनों पहले रिपोर्ट्स सामने आई थी कि भारत में लाइव इवेंट का आयोजन किया जाएगा। जनवरी 2023 में इवेंट होने की खबर आई थी। हालांकि, बाद में यह प्लान्स बदल दिए गए और इवेंट नहीं हुआ। अब इसका कारण सामने आया है और आगे जाकर पूरी जानकारी फैंस को मिल जाएगी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Breaking News: WWE to host a major show in India | Sportskeeda Wrestling #WWE #WWEINDIA twitter.com/i/broadcasts/1…3314Breaking News: WWE to host a major show in India | Sportskeeda Wrestling #WWE #WWEINDIA twitter.com/i/broadcasts/1…WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।