हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर और लैजेंड मिक फोली ने अपने ट्वीटर एकाउंट में एक तस्वीर पोस्ट की और उन्होंने उस सुपरस्टार का नाम बताया जो आने वाले समय में WWE चैंपियन बन सकता है। मिक फोली WWE के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक है। तीन बार उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नामकी। द रॉक, अंडरटेकर और स्टोन कोल्ड के साथ उनकी जबरदस्त स्टोरीलाइन थी।पिछले हफ्ते वो रॉ में आए। उन्होंने हैल इन ए सैल में अंडरटेकर के साथ हुए प्रसिद्ध मैच के बारे में कहा। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया की वो रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होने वाले मैच के स्पेशल गेस्ट रैफरी होंगे। मिक फोली ने इलायर के परफॉर्मेंस पर खलल डाला था। उनके गिटार सैगमेंट में ही वो आए थे। उन्होंने यहां इस खबर का एलान किया। इसके बाद मिक फोली ने फिन बैलर और इलायस के बीच मैच का एलान भी कर दिया। पूर्व जनरल मैनेजर वो थे इसलिए उन्हें ये स्पेशल परमिशन दी गई थी। हाल में मिक फोली ने ट्वीटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए खुलासा किया की इलायर फ्यूचर में नए WWE चैंपियन बन सकते है। I feel like a better man for having#WalkedWithElias@IAmEliasWWE Future @WWE champion Rich and resonant voice pic.twitter.com/JNAJa22p21 — Mick Foley (@RealMickFoley) September 12, 2018 16 सितंबर को हैल इन ए सैल पीपीवी का आयोजन होगा। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए यहांं रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच होगा। मिक फोली इस मैच में स्पेशल गेस्ट रैफरी के तौर पर रहेंगे। उनका इस मैच में कुछ बड़ा रोल होगा। इसलिए उन्हें यहां लाया गया है। वैसे भी स्ट्रोमैन ने पहले ही एलान किया था कि वो मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट यहां कैश इन करेंगे। इस लिहाज से भी मिक फोली का रोल इसमें बड़ा हो सकता है।