WWE चैंपियन बिग ई (Big E) ने कहा कि वो AEW फैंस से काफी प्रभावित हैं। इसके साथ ही बिग ई ने कहा कि वो चाहते हैं कि WWE को कम्पटीशन में बने रहने के लिए खुद में सुधार लाना चाहिए। देखा जाए तो WWE के पीजी प्रोडक्ट की वजह से हार्डकोर रेसलिंग फैंस इस कंपनी से दूर हो चुके हैं। वहीं, AEW के अस्तित्व में आने के बाद से ही फैंस को नया घर मिल गया है और हर Dynamite & Rampage के एपिसोड के दौरान उनकी इस कंपनी के प्रति वफादारी देखी जा सकती है।
AEW में लोअर कार्ड सुपरस्टार्स को भी फैंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलती है। बिग ई हाल ही में The Illuminerdi शो में नजर आए और इस दौरान उन्होंने साल 2021 में रेसलिंग के परिदृश्य के बारे में बात की। इसके साथ ही बिग ई ने इस चीज़ पर भी बात की कि कैसे AEW फैंस WWE को प्रेरित कर सकते हैं। बिग ई ने कहा-
" एक फैन के नजरिए से मैं जानता हूं कि कई लोग चाहते हैं कि मैं AEW को भला-बुरा कहूं। लेकिन यह मेरा स्टाइल नहीं है।"
"मेरा मानना है कि यह हमलोगों को हमारे शोज में सुधार लाने के लिए मजबूर करता है। अगर आप उनके शोज देखते हैं तो आपको पता चलेगा कि फैंस को शोज काफी पसंद आ रहे हैं। इस वजह से हमलोगों को अपने शोज में सुधार लाना चाहिए।"
बिग ई ने WWE और AEW को लेकर की खुलकर बात
कम्पटीशन की वजह से AEW और WWE को अपने शोज में सुधार लाने में मदद मिलती है लेकिन बिग ई का मानना है कि इन दोनों कंपनियों का साथ मिलकर काम करना काफी शानदार साबित हो सकता है।
बिग ई पहले AEW स्टार्स के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। बिग ई ने कहा-
" वहां कई ऐसे लोग हैं जिन्हें मैं सपोर्ट करता हूं। मेरा मानना है कि सभी के लिए कम्पटीशन काफी अच्छा है और मुझे खुशी है कि फैंस व्यस्त हैं। यह मेरा तरीका नहीं है लेकिन लोग कंट्रोवर्सी चाहते हैं और इस चीज़ का आईडिया काफी रोचक है- मुझे नहीं पता है कि यह संभव है या नहीं, क्या होगा अगर हमारे (WWE) और उनके (AEW) बीच की दुश्मनी खत्म हो जाए? यह काफी शानदार होगा और मेरा मानना है कि यह काफी रोचक होगा।"