WWE चैंपियन बिग ई (Big E) ने हाल ही में Ebro in the Morning से खास बात की। कई मुद्दों पर बिग ई ने यहां अपनी बात रखी। बिग ई ने कहा कि WWE चैंपियन बनने के बाद सबसे पहले दो बार के हॉल ऑफ फेमर और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने उनके साथ बात की थी। बिग ई का इस समय WWE चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है।WWE चैंपियन बिग ई का चैंपियनशिप रन शानदार आगे चलेगाबिग ई ने कुछ समय पहले बॉबी लैश्ले के ऊपर मनी इन द बैंक कैश-इन कर WWE चैंपियनशिप जीती थी। बिग ई ने अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप हासिल कर इतिहास रचा था। इसके बाद काफी खुश सभी नजर आए थे। बिग ई ने इस बार बड़ा बयान देते हुए कहा,मुझे नहीं पता कि रिक फ्लेयर के पास मेरा नंबर कहां से आया। कई दिग्गजों ने मुझसे इस दौरान बात की थी। रिक फ्लेयर का सबसे पहले संदेश और कॉल मेरे लिए आया था। जब भी फ्लेयर का मेरे लिए संदेश आता है तो मैं खुश हो जाता हूं। रिक फ्लेयर हमेशा मुझे कॉल करते हैं। वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं। मेरे लिए हमेशा से उनका प्यार शानदार रहा है।WWE Public Relations@WWEPR#WWE Champion @WWEBigE recently sat with @EBROINTHEAM where he discussed #SurvivorSeries coming to @barclayscenter on November 21. Listen now!omny.fm/shows/ebro-in-…9:19 AM · Oct 28, 2021233#WWE Champion @WWEBigE recently sat with @EBROINTHEAM where he discussed #SurvivorSeries coming to @barclayscenter on November 21. Listen now!omny.fm/shows/ebro-in-… https://t.co/GmqBPrepn9Crown Jewel में पिछले हफ्ते बिग ई ने WWE चैंपियनशिप मैच में ड्रू मैकइंटायर को हराया था। दोनों के बीच शानदार मैच हुआ था। रेड ब्रांड में बिग ई को अब नया प्रतिद्वंदी भी मिल गया है। सैथ रॉलिंस अब WWE चैंपियनशिप के लिए बिग ई को चुनौती देंगे। बिग ई और सैथ रॉलिंस की राइवलरी पहले भी WWE में रह चुकी है। फैंस को एक बार फिर इन दोनों के बीच शानदार राइवलरी देखने को मिलेगी।अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप बिग ई ने हासिल की है। ये चैंपियनशिप रन अभी तक उनका शानदार रहा है। फैंस भी चाहेंगे कि बिग ई का ये रन काफी लंबा चले। WWE ने बिग ई के लिए आगे बहुत बड़े प्लान तैयार किए है। इस साल वो शायद WWE चैंपियन बने रहेंगे। अगर ऐसा हुआ तो फिर फैंस को काफी मजा आएगा।