Cody Rhodes Calls Out Kevin Owens: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में नजर आए थे। उन्होंने अपने पूर्व दोस्त और WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस को रिंग में बुलाया था। इस दौरान चैंपियन ने अपने विरोधी को प्रोमो के जरिए ललकारा था लेकिन वह इस सप्ताह नहीं आए थे। कंपनी ने यह ऐलान किया कि वह अगले सप्ताह नजर आएंगे। अब इसके चलते उनके फेसऑफ में कहर मचना तय है। दरअसल, केविन ओवेंस पिछले कुछ समय से एक हील किरदार कर रहे हैं, जिसके चलते स्थिति यहां आ पहुंची है।
केविन ओवेंस ने पहले Bad Blood 2024 में कोडी रोड्स पर हमला किया था। उसके बाद वह रैंडी ऑर्टन से भी दुश्मनी मोल ले बैठे थे। इसके चलते केविन और रैंडी के बीच Crown Jewel 2024 में सिंगल्स मैच होने वाला था लेकिन हमले के चलते वह नहीं हो पाया था। केविन ने अगले SmackDown एपिसोड में रैंडी ऑर्टन पर पाइलड्राइवर हिट कर दिया था, जिसके चलते रैंडी अनिश्चित काल के लिए रिंग से दूर हो गए हैं। WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने हालिया SmackDown एपिसोड में इसी हमले के चलते केविन ओवेंस को ललकारते हुए रिंग में बुलाया था लेकिन उनकी जगह जनरल मैनेजर रिंग में आए थे।
SmackDown के दौरान ही केविन ओवेंस का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने अगले सप्ताह शो में नजर आने की बात कही थी। यह पहला मौका होगा, जब एक लंबे समय के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और केविन ओवेंस एक ही रिंग में आमने-सामने होंगे। अब चूंकि अगले हफ्ते के बाद Survivor Series WarGames 2024 में काफी कम समय रह जाएगा तो ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE इन दोनों के बीच में 30 नवंबर 2024 को होने वाले अपने प्रीमियम लाइव इवेंट में कोई मैच करेगी या नहीं।
WWE SmackDown में केविन ओवेंस और कोडी रोड्स के फेसऑफ में क्या धमाल हो सकता है
केविन ओवेंस और कोडी रोड्स जब अगले सप्ताह आमने सामने होंगे तो उस दौरान द प्राइजफाइटर एक ब्रॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही यह देखना होगा कि क्या रैंडी ऑर्टन किसी तरह से इस सैगमेंट का हिस्सा होंगे। वैसे रैंडी अभी रिंग में आने के लिए क्लियर नहीं हैं लेकिन वह कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के मैच में ऑफिशियल का काम कर सकते हैं। रैंडी ऑर्टन पर केविन ओवेंस ने पाइलड्राइवर हिट की थी, तो ऐसे में वह अपने विरोधी को नुकसान पहुंचाना चाहेंगे लेकिन अगर वह बाजी पलट दें, तो उससे रोमांच बढ़ जाएगा।