Cody Rhodes Gets Upper Hand Against John Cena: WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और जॉन सीना (John Cena) के बीच मैच होने वाला है। दोनों ने अपने अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मुकाबले को SmackDown में हाइप दिया। उन्होंने एक-दूसरे पर निशाना साधा और उनके बीच शब्दों के बाण चले। एक बार फिर रोड्स का दिग्गज के खिलाफ पलड़ा भारी रहा। View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने रिंग में एंट्री की और इससे पहले वो कुछ बोलते, जॉन सीना आ गए। दोनों के बीच स्टेयरडाउन हुआ। जॉन ने बताया कि वो आखिरी बार WrestleMania में लड़ने वाले हैं। सीना ने दावा किया कि रोड्स के लिए चैंपियनशिप को होल्ड करना मुश्किल रहेगा और वो इसे हारेंगे। दिग्गज ने कहा कि रोड्स डरे हुए हैं और उन्हें खुद पर भरोसा नहीं है। कोडी ने इसी बीच फैंस पर भी निशाना साधा।कोडी रोड्स ने जॉन सीना की बातों का जवाब दिया। इसी बीच रोड्स ने कहा कि वो एक समय पर जॉन के बड़े फैन थे लेकिन असल में वो ओवररेटेड हैं। रोड्स ने यह बात भी सामने रखी कि 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन इतने सालों बाद भी सही तरह से लड़ नहीं पाते हैं। जॉन ने कहा कि वो रोड्स को हरा देंगे और उन्हें रेसलिंग करने की भी जरूरत नहीं होगी। जॉन ने अचानक रोड्स पर अटैक किया और फिर उन्हें एटीट्यूड एडजस्टमेंट देने का प्रयास किया। अमेरिकन नाईटमेयर ने काउंटर किया और दिग्गज को क्रॉस रोड्स देकर धराशाई किया। View this post on Instagram Instagram Postक्या WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना रच पाएंगे इतिहास?जॉन सीना ने अपने करियर में 16 बार वर्ल्ड टाइटल जीता है और वो इस मामले में रिक फ्लेयर के साथ संयुक्त रूप से बराबरी पर हैं। जॉन के पास WrestleMania में जीत दर्ज करके अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने का मौका है। इसी के साथ वो 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल होंगे। सीनेशन लीडर अपने करियर के अंतिम समय पर हैं और इसी वजह से WWE चाहे, तो उन्हें जीत दिलाकर चैंपियन बना सकता है। जॉन ने WWE को आगे बढ़ाने में बहुत मेहनत की है। इसी वजह से अब उन्हें इसका फल मिलना चाहिए।