बैकलैश पीपीवी में जिंदर महल ने WWE में 13 बार के चैंपियन रैंडी ऑर्टन को हराया और साबित किया कि वो ही 'द महराजा' है। जिंदर महल ने अपनी चैंपियनशिप जीत के बाद WWE के हिंदी कमेंटेटर्स के साथ बातचीत करते हुए एलान किया कि वो बैल्ट के साथ जल्द भारत आएंगे। इसका मतलब है कि भारतीय फैंस को जल्द ही अपने चैंपियन को देखने का मौका मिलने वाला है। जिंदर महल ने WWE चैंपियन बनने के बाद कहा, "मैं सबसे पहले भारतीय फैंस को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, आप लोगों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि मैं आप सबका और पूरे भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। चैंपियन बनकर काफी खुश हूं, उम्मीद करता हूं कि आगे भी आप लोगों को गौरांवित महसूस करवाता रहूंगा"। इसके बाद सिंह ब्रदर्स ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "ये पूरी हिंदुस्तान के लिए बहुत बड़ी बात है। हमारा जिंदर महल WWE चैंपियन बन गया है, ये कोई छोटी बात नहीं है। अभी जिंदर को फिल्में करनी है, हिंदुस्तान में परेड करनी है। हम बैल्ट लेकर भारत आएंगे"।
कुछ हफ्ते पहले तक जॉबर के रूप में नजर आने वाले जिंदर महल आज WWE के चैंपियन बन गए हैं। WWE ने सोची समझी रणनीति के तहत उन्हें चैंपियन बनाया है। बैकलैश पीपीवी के मेन इवेंट मैच में जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन एक दूसरे के आमने सामने आए। इस दौरान जिंदर महल के साथ सिंह ब्रदर्स रिंग के बाहर मौजूद थे। रैंडी ऑर्टन ने मैच के दौरान सिंह ब्रदर्स समेत जिंदर महल की भी खूब धुलाई की, लेकिन आखिर में सिंह ब्रदर्स की दखल के कारण जिंदर ने रैंडी ऑर्टन को हरा दिया औऱ पूरी दुनिया को चौंकाकर नए WWE चैंपियन बन गए। द ग्रेट खली के बाद WWE चैंपियन बनने वाले जिंदर महल दूसरे भारतीय रैसलर बन गए हैं। जिंदर महल ने पिछले साल WWE में वापसी की थी और ब्रैंड स्पलिट के बाद वो स्मैकडाउन का हिस्सा बने थे।