WWE में भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल ने स्मैकडाउन के पीपीवी बैकलैश में इतिहास रच दिया है। जिंदर महल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में रैंडी ऑर्टन को मात देकर द ग्रेट खली के बाद दूसरे भारतीय सुपरस्टार बन गए है जिन्होंने खिताब को जीता है। हालांकि जिंदर की जीत ने पूरे WWE यूनिवर्स हैरान कर दिया। लेकिन जिंदर महल ने मैच से पहले अपनी जीत का दावा किया था और जीत दर्ज करके ही दम लिया। जिंदर महल ने रैंडी को अपने "खल्लास" मूव से चित कर खिताब अपने नाम किया।
Welcome to the era of #TheMaharaja.... #WWEBacklash #WWEChampionship @JinderMahal pic.twitter.com/mULXtZNkMF
— WWE Universe (@WWEUniverse) May 22, 2017
.@JinderMahal has just DEFEATED @RandyOrton for the #WWEChampionship... and the @WWEUniverse is in SHOCK! #WWEBacklash pic.twitter.com/Qh9cyOcOIH — WWE (@WWE) May 22, 2017
Let it sink in... @JinderMahal celebrates with the @WWEUniverse after becoming the NEW #WWEChampion! #WWEBacklash#WWEChampionship#AndNewpic.twitter.com/SSiUYcdwgU
— WWE (@WWE) May 22, 2017
22 मई 2017 को भारतीय WWE फैंस हमेशा याद रखेंगे क्योंकि जिंदर ने वो कारनामा किया है जो करीब 10 साल बाद हुआ है। दरअसल, 2007 में द ग्रेट खली ने इस खिताब को जीता था उसके बाद अब किसी भारतीय मूल के सुपरस्टार ने इस टाइटल को WWE में जीता है। हालांकि ,जिंदर ने इस मैच को जीतकर सभी को हैरान कर दिया। देखा जाए बिना सिंह ब्रदर्स के लिए जिंदर महल के लिए ये जीत आसान नहीं होती । सिंह ब्रदर्स ने इस मैच में जिंदर का काफी साथ दिया और रैंडी को परेशना किया। सिंह ब्रदर्स की मदद से जिंदर ने खिताब तो जीत लिया साथ ही एक इतिहास भी रच दिया है। वो कहते है ना कि जंग में हर चीज जायज है वैसा ही इस मैच में देखने को मिला। मैच से पहले सभी को ये उम्मीद थी रैंडी इस मैच को आसानी से जीत लेंगे। शुरुआत में रैंडी ने अच्छी पकड़ बनाई थी लेकिन जिंदर ने भी कदम-कदम पर अपनी स्किल्स दिखाई और साथ ही सिंह ब्रदर्स ने भी जिंदर की जीत के लिए काफी मार खाई और अहम भूमिका अदा की, नतीजा ये निकला की जिंदर ने खल्लास मूव से नई इबारत लिखी । खैर, WWE को अपना नया चैंपियन मिल गया जिसके लिए कुछ लोग खफा है तो काफी फैंस और सुपरस्टार जिंदर की इस जीत से खुशी हो रहे है। देखना होगा कि जिंदर महल अब इस टाइटल को कितने समय तक अपने पास रख पाते है लेकिन इस हफ्ते की स्मैकडाउन में जिंदर का जश्न तो जरुर देखने को मिलेगा।