WWE स्मैकडाउन का एक्सक्लूसिव पीपीवी बैटलग्राउंड हो चुका है और पंजाबी प्रिजन मैच का विजेता भी फैंस के सामने आ गया है। जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को मात देकर जीत दर्ज अपने टाइटल को डिफेंड कर लिया है। इस मैच में द ग्रेट खली ने जिंदर की मदद की जिसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने भारतीय फैंस को संदेश दिया और खुद को बेहतर बता दिया।
जिंदर महल और द ग्रेच खली ने इस जीत के बाद किसी को भी अपने सामने कुछ नहीं समझा और स्मैकडाउन के सुपरस्टार एजे स्टाइल्स और जॉन सीना से खुद को बेहतर स्टार बता दिया। भले ही ग्रेट खली अब WWE का हिस्सा नहीं है लेकिन बैटलग्राउंड की उनकी एंट्री ने धमका मचा दिया। खली ने एंट्री ने जिंदर महल के म्यूजिक पर की लेकिन रैंडी भी खली की शिरकत से खौफ खा गए। आपको बता दें कि जिंदर एक मिड कार्ड सुपरस्टार थे, रैसलमेनिया 33 के बाद हुए सुपरस्टार शेक अप में उन्हें ब्लू ब्रांड में डाला गया। स्मैकडाउन में आते ही जिंदर ने पहले नंबर वन कंटेडर बने और बैकलैश में रैंडी ऑर्टन को खिताबी मुकाबले में हरा कर चैंपियनशिप जीती और सभी को हैरान कर दिया। जिसके बाद रैंडी ने मनी इन द बैंक में रैंडी ने चैलेंज किया लेकिन जीत जिंदर महल की हुई। अब जिंदर महल ने पंजाबी प्रिजन मैच में सिंह ब्रदर्स और द ग्रेट खली की मदद से जीत हासिल कर ली है जिसके बाद भारतीय मूल के दोनों सुपरस्टार्स ने खुद को WWE का बेस्ट बताया। अब देखना होगा समरस्लैम पीपीवी में जिंदर के खिलाफ कौन लड़ता है।