कल होने वाली स्मैकडाउन फैेस के लिए खास होने वाली है। बैटलग्राउंड में रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच पंजाबी प्रिजन मैच होना है। और अभी तक किसी को पता नहीं है कि ये कैसा होगा। लेकिन कल इसका प्रीव्यू दिखेगा और वो भी जिंदर महल करेंगे। यानि की कल वो पंजाबी प्रिजन लेकर रिंग में आएंगे। इसके बाद वो नाकामुरा के साथ मिलकर एक टैग टीम मैच में भी हिस्सा लेंगे।
TOMORROW: @WWE Champion @JinderMahal brings the #PunjabiPrison, PLUS a huge tag team bout takes place on #SDLive at 8/7c on @USA_Network! pic.twitter.com/8UvsXWhQi7
— WWE (@WWE) July 18, 2017 जिंदर महल ने तीन हफ्ते पहले खुद रैंडी ऑर्टन को इस मैच के लिए चुनौती दी थी। रैंडी ने भी इसे स्वीकार किया था। इससे पहले ये मैच 11 साल पहले हुआ था। खली ने इस मैच में बतिस्ता के साथ फाइट की थी। तब से आज तक ये मैच नहीं हो पाया है। इस मैच की अचानक घोषणा हुई थी। तो सभी हैरान हो गए थे। क्योंकि किसी को ज्यादा इस मैच के बारे में पता नहीं था। कई फैंस ने कहा भी था कि इसके बारे में फैंस को पता होना चाहिए की ये कैसा होता है और इसमें क्या होता है। कल होने वाली स्मैकडाउन बैटलग्राउंड से पहले अंतिम स्मैकडाउन होगी। तो यहां पर जिंदर महल द्वारा पंजाबी प्रिजन लाना एक खास मोमेंट होगा। हो सकता है कि कल रैंडी ऑर्टन भी आकर इसके लिए जवाब दें। क्योंकि कल इस पीपीवी से पहले अंतिम स्मैकडाउन का एपिसोड होगा। इसके बाद जिंदर महल का टैग टीम मैच भी होगा। इस टैग टीम मैच में नाकामुरा उनके पार्टनर रहेंगे। शायद हो सकता है कि रैंडी ऑर्टन इस मैच में दखलअंदाजी करें। खैर बात चाहे जो भी हो लेकिन अब फैंंस को कल का इंतजार है। क्योंकि मैच से पहले यहां प्रीव्यू होगा।