WWE चैंपियन John Cena ने फैंस का किया मनोरंजन, दिग्गज का मजेदार फोटो किया पोस्ट

Ujjaval
जॉन सीना चैंपियनशिप जीत सेलिब्रेट करते हुए (Photo: WWE.com)
जॉन सीना चैंपियनशिप जीत सेलिब्रेट करते हुए (Photo: WWE.com)

John Cena Posts Funny Photo: WWE चैंपियन जॉन सीना (John Cena) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अजीब तस्वीरें डालने के लिए जानते जाते हैं। सीना ने अब दोबारा ऐसा ही कुछ किया है और इस बार स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) की मजेदार फोटो डाली है। जॉन सीना इसके पहले भी कई बार अपने साथी रेसलर्स की फोटो डालकर फैंस का मनोरंजन करते हैं।

Ad

जॉन सीना ने अब स्टैफनी मैकमैहन की काफी पुरानी फोटो डाली है। यह 1999 में मैकमैहन की टेस्ट के साथ शादी वाले सैगमेंट से जुड़ी फोटो है। तस्वीर में मैकमैहन गुस्से से चिल्ला रही हैं। यह देखने में काफी फनी लग रहा है। जॉन सीना और स्टैफनी मैकमैहन के असल जीवन में रिश्ते अच्छे हैं। वो बढ़िया दोस्त हैं।

आप नीचे जॉन सीना की यह पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE दिग्गज जॉन सीना को अपने कट्टर विरोधी का करना है सामना

जॉन सीना को WWE में आए दो दशक से ज्यादा हो गया है और इसी बीच उन्होंने कई बार रैंडी ऑर्टन का सामना किया है। सीना के रेसलिंग करियर के सबसे मुश्किल विरोधियों में रैंडी का नाम सबसे ऊपर होगा। जॉन अपने रिटायरमेंट टूर पर हैं और इसके पहले उन्हें अब अपने पूर्व दुश्मन से फिर लड़ने का मौका मिलने वाला है।

WrestleMania 41 के बाद Raw के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने आकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जॉन सीना पर हमला किया। SmackDown के आखिरी एपिसोड में ऑर्टन ने जॉन को कंफ्रंट किया और दोनों की खूब बहस हुई। इसी वजह से उनके बीच Backlash 2025 के लिए मैच ऑफिशियल हो गया। सीना अपनी चैंपियनशिप को रैंडी के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। जॉन चैंपियन बनने के बाद पहली बार टाइटल डिफेंड करेंगे और उन्हें एक जबरदस्त विरोधी मिल गए हैं।

ऑर्टन ने कई बार पहले जॉन को हराया और वो कुछ ऐसा ही अब भी कर सकते हैं। अब चीजें थोड़ी बदल जरूर गई हैं, क्योंकि सीनेशन हील हैं। रैंडी के साथ दुश्मनी में हमेशा वो बेबीफेस रहते थे लेकिन मौजूदा समय में ऐसा नहीं हैं। WrestleMania में जॉन ने चीटिंग से रोड्स को हराकर टाइटल जीता था। अगर रैंडी मैच में हार नहीं मानते हैं, तो सीना वहां भी चीटिंग कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications