मनी इन द बैंक पीपीवी में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर चैंपियनशिप को बरकरार रखा। हालांकि जिंदर की जीत का सबसे बड़ा कारण सिंह ब्रदर्स हैं जिन्होंने रैंडी के पिता को मारा जिसके कारण ऑर्टन का ध्यान भटका और जिंदर ने खल्लास मूव मारकर अपनी बाशाहत को कायम रखा। जीत के बाद जिंदर महल ने जीत का जश्न मना और टाइटल को अपने पास रखा। मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद जिंदर महल ने टॉकिंग स्मैक में शिरकत की जहां द महाराजा ने रैने यंग और पांच बार के WCW चैंपियन बुकर टी के साथ इंटरव्यू किया। जिसमें खिताब को डिफेंड कर जिंदर ने अपनी बात कहीं हालांकि इंटरव्यू के दौरान मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन वहां पहुच गए। एक पल लगा की दोनों के बीच हाथा-पाई होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिंदर ने बैरन कॉर्बिन को देखा और वहां से चले गए।
जिंदर महल ने अपनी जीत पर कहा" जैसे मैंने कहा था कि मैं रैंडी ऑर्टन को हरा सकता हूं और मैंने कर दिखाया। रही बात मनी इन द बैंक विजेता बैरन कॉर्बिन की तो अगर वो मुझे हरा सकता है तो हरा कर दिखाए। मैंने WWE को अलग मुकाम तक पहुंचाया है लोग मुझे पसंद करते है और मैं अपने देश को रिप्रेजेंट करता हूं। " खैर, दूसरी बार जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराया है। अब खिताब जिंदर महल के पास है लेकिन मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन ने अपने इरादें टॉकिंग स्मैक में दस्तक देकर साफ कर दिए है। आपको बता दें कि मनी इन द बैंक जीतने वाला सुपरस्टार कभी भी किसी भी वक्त चैंपियनशिप के लिए चैंलेज कर सकता है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि बैरन कॉर्बिन अपने इस ब्रीफकेस को कब कैश करवाते है और क्या जिंदर महल के खिलाफ ही फैंस को चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा या फिर किसी और के खिलाफ।