समरस्लैम में एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच था। मैच डिस्क्वालिफाई हो गया लेकिन जीत समोआ जो की हुई। हालांकि चैंपियनशिप अभी भी एजे स्टाइल्स के पास ही है। WWE चैंपियनशिप के लिए जो प्लान किया गया तो उसमें सफलता नहीं मिल पाई। ऑरिजिन प्लान कुछ और ही था लेकिन हुआ कुछ और ही। TNA में कई बार एजे स्टाइल्स और समोआ जो ने लिमिट क्रास की है। इन्होंने यहां इतिहास कायम किया है। स्टोरीलाइन में इसलिए फैमिली के बारे में बात की गई थी। समोआ जो ने एजे स्टाइल्स की फैमिली के बारे में बहुत कुछ कहा। NXT में समोआ जो ने चैंपियनशिप अपने नाम की थी। समरस्लैम में एजे स्टाइल्स ने अपनी चैंपियनशिप अपने पास ही रखी है। रिंग रिपोर्ट के अनुसार ये ऑरिजिनल प्लान नहीं था। असली प्लान के मुताबिक समोआ जो इस मैच में क्लीन जीत हासिल करेंगे लेकिन अंतिम समय में इसे बदल दिया गया। इसके कई कारण सामने आए है कि क्यों समोआ जो समरस्लैम में टाइटल नहीं जीत पाए। ये इसलिए क्योंकि 2019 के मेेन फेस एजे स्टाइल्स ही रहेंगे। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि हैल इऩ ए सैल में फिर से इन दोनों का मुकाबला होगा। यहां का रिजल्ट कुछ अलग ही होगा। करीब एक साल से ऊपर हो गया WWE चैंपियनशिप एजे स्टाइल्स के पास ही है। कई प्रतिद्वंदियों को उन्हें हरा दिया है। अब उनका मुकाबला समोआ जो के साथ हो रहा है। समरस्लैम से पहले से इन दोनों के बीच फ्यूड चल रही है। और ये अब लगातार हैल इन ए सैल तक जारी रहेगी। यहां एक क्लीन मैच फैंस को देखने को मिल सकता है। समरस्लैम में फैंस की उम्मीदों पर ये मैच खरा नहीं उतर पाया। एक जोरदार मैच की उम्मीद इन दोनों के बीच फैंस अब कर रहे है।