सर्वाइवर सीरीज के बाद स्मैकडाउन का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। जैसा की पहले से कहा जा रहा था कि इस एपिसोड में जिंदर महल आकर एजे स्टाइल्स को चुनौती देंगे। जिंदर महल रिंग में तो नहीं आए लेकिन बड़ी स्क्रीन पर दिखाई दिए। उन्होंने स्मैकडाउन के अगले पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए एजे स्टाइल्स के खिलाफ रीमैच की मांग की हैं। इन दोनों के बीच अब इस पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। एजे स्टाइल्स ने आकर आज सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर के साथ हुए मैच के बारे में बात की। एजे स्टाइल्स ने कहा कि,वो ब्रॉक लैसनर के साथ फ्यूचर में रीमैच चाहते हैं। इसके बाद एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपना टाइटल लेने की बात कह रहे है। लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा। इस बीच जिंदर महल बड़ी स्क्रीन पर आ गए। फिर एजे और जिंदर महल ने एक दूसरे को जमकर खरी खोटी सुनाई। इसके बाद जिंदर महल ने WWE चैंपियनशिप के लिए रीमैच की मांग कर दी। और ये मैच अगले पीपीपी के लिए की। जब जिंदर ने अपनी बात खत्म की तो बाद में एजे स्टाइल्स पर सिंह ब्रदर्स ने अटैक कर दिया लेकिन सिंह ब्रदर्स एजे का कुछ नहीं कर पाए। उल्टा एजे के हाथों मार खा के चले गए। इसका मतलब अब ये है कि इन दोनों के बीच दूसरी बार चैंपियनशिप मैच होगा। और एजे स्टाइल्स का मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद ये पहला मैच मेन इवेंट का होगा। इस साल मई में बैकलैश में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। ये टाइटल उन्होंने 169 दिन तक अपने पास रखा। सर्वाइवर सीरीज से पहले हफ्ते स्मैकडाउऩ में एजे स्टाइल्स ने जिंदर की बादशाहत को तोड़ दिया। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी का आयोजन 17 दिसंबर को होगा। और यहां पर इन दोनों के बीच अब शानदार मैच देखने को मिलेगा।