WWE ने सभी फैंस को चौंकाते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। शेन मैकमैहन ने ऑफिशियली एलान किया है कि अगले हफ्ते की स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स बनाम जिंदर महल का मैच WWE चैंपियनशिप के लिए मैनचेस्टर , इंग्लैंड में होगा।
पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स ने समीर सिंह पर जीत दर्ज की थी, जिसके बाद जिंदर महल ने उनपर काफी खतरनाक अटैक किया था। इस पूरे हादसे को देखते हुए शेन मैकमैहन ने इस मैच का एलान किया। इससे पहले अगले हफ्ते के लिए रुसेव और एजे स्टाइल्स का टीम ब्लू में आखिरी स्थान हासिल करने के लिए मैच तय किया था। हालांकि इस मैच को अब रद्द कर दिया गया है।
इस मैच को लेकर रैसलिंग जानकार डेव मेल्टजर ने अपनी प्रतिक्रिया रखी है। उनके मुताबिक अगर टाइटल दूसरे हाथों में जाता है,तो उससे ये मान सकते हैं कि जिंदर चोटिल है जिसके लिए टाइटल उनसे लिया जा रहा है। इंडिया टूर के लिए जिंदर का ठीक होना ज्यादा जरुरी है और उनको आराम दिया जा सकता है। वहीं कयास लगाया जा रहा है कि सर्वाइवर सीरीज में होने वाले चैंपियन Vs चैंपियन मैच को थोड़ा और फेमस करने के लिए इस मैच का एलान किया है। इसके अलवा शायद ब्रॉक लैसनर का सामना एजे स्टाइल्स के खिलाफ भी हो सकता है, जिसको फैंस ज्यादा पसंद करेंगे। वहीं बताया जा रहा है कि स्मैकडाउन की गिरती हुई रेंटिंग्स के लिए इस मैच को बुक किया है।