WWE ने सभी फैंस को चौंकाते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। शेन मैकमैहन ने ऑफिशियली एलान किया है कि अगले हफ्ते की स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स बनाम जिंदर महल का मैच WWE चैंपियनशिप के लिए मैनचेस्टर , इंग्लैंड में होगा।
Due to @JinderMahal vicious attack on @AJStylesOrg, he will defend the #WWEChampionship against AJ this Tues. in Manchester, UK on #SDLive.
— Shane McMahon (@shanemcmahon) November 2, 2017
पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स ने समीर सिंह पर जीत दर्ज की थी, जिसके बाद जिंदर महल ने उनपर काफी खतरनाक अटैक किया था। इस पूरे हादसे को देखते हुए शेन मैकमैहन ने इस मैच का एलान किया। इससे पहले अगले हफ्ते के लिए रुसेव और एजे स्टाइल्स का टीम ब्लू में आखिरी स्थान हासिल करने के लिए मैच तय किया था। हालांकि इस मैच को अब रद्द कर दिया गया है।
I’m sure he’ll bring his two cronies... I’ll bring a Phenomenal Forearm and a Styles Clash. #AndNew #SDLive https://t.co/l8TU0yKf5w — AJStyles.Org (@AJStylesOrg) November 2, 2017
इस मैच को लेकर रैसलिंग जानकार डेव मेल्टजर ने अपनी प्रतिक्रिया रखी है। उनके मुताबिक अगर टाइटल दूसरे हाथों में जाता है,तो उससे ये मान सकते हैं कि जिंदर चोटिल है जिसके लिए टाइटल उनसे लिया जा रहा है। इंडिया टूर के लिए जिंदर का ठीक होना ज्यादा जरुरी है और उनको आराम दिया जा सकता है। वहीं कयास लगाया जा रहा है कि सर्वाइवर सीरीज में होने वाले चैंपियन Vs चैंपियन मैच को थोड़ा और फेमस करने के लिए इस मैच का एलान किया है। इसके अलवा शायद ब्रॉक लैसनर का सामना एजे स्टाइल्स के खिलाफ भी हो सकता है, जिसको फैंस ज्यादा पसंद करेंगे। वहीं बताया जा रहा है कि स्मैकडाउन की गिरती हुई रेंटिंग्स के लिए इस मैच को बुक किया है।