Money In the Bank पीपीवी से पहले भारतीय मूल के WWE चैम्पियन जिंदर महल चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करेंगे?

स्मैकडाउन लाइव में अगले हफ्ते होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच को रद्द करने का फ़ैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन vs जिंदर महल के बीच होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच को टाल दिया है। महल ने ऑर्टन को बैकलैश पीपीवी में हराकर वो 50वें WWE चैम्पियन बने। चैम्पियन बनने के कुछ हफ्तों के अंदर ही स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने इस बात का ऐलान किया कि मनी इन द बैंक पीपीवी में ऑर्टन को महल के खिलाफ उनका रीमैच होगा। WWE ने 13 जून को होने वाले स्मैकडाउन लाइव एपिसोड के लिए एक आधिकारिक बयान दर्ज पोस्ट किया: "स्मैकडाउन लाइव का अगला एपिसोड 13 जून को न्यू ऑलियान्स से लाइव आएगा, जोकि रैसलमेनिया 34 से पहले होने वाला यह आखिरी इवेंट होगा। WWE यूनिवर्स को उस इवेंट में ट्रिपल मेन इवेंट मैच देखने को मिलेगा, रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल से भिड़ेंगे, केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स यूएस चैंपियनशिप के लिए भिड़ेंगे और शिंस्के नाकामुरा और डॉल्फ जिगलर के बीच बैकलैश का रीमैच होगा।" हालांकि जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन का मैच डार्क मैच में हो सकता है, जोकि 205 लाइव के बाद शूट होगा। जैसे की हर हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन के बाद होता है। अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में ऑर्टन और महल के बीच प्रोमो देखने को मिल सकता है, लेकिन इन दोनों के बीच मैच के लिए फैंस को 18 जून का इंतजार करना होगा, जब सेंट लुईस से मनी इन द बैंक पीपीवी आएगा। WWE उन दो सुपरस्टार्स के बीच मैच को एडवरटाइज़ कर रही है, जिनके बीच मैच पीपीवी में होना है। यह बिल्कुल ही गलत फ़ैसला है। इनके मैच को पीपीवी के लिए ही बचना चाहिए।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now