रैसलमेनिया में हम सभी ने एजे स्टाइल्स और नाकामुरा के बीच ड्रीम मैच देखा। मेनिया के अंत में स्टाइल्स की जीत हुई और नाकामुरा ने हील टर्न ले लिया। और रैसमलेनिया से लेकर अभी तक इन दोनों के बीच दुश्मनी जारी है। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में इनके बीच मैच हुआ, इसके बाद बैकलैश में भी मैच हुआ। बैकलैश में दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के लो ब्लो पर हमला कर दिया था। लेकिन अब इन दोनों का मुकाबला मनी इन द बैंक में भी देखने को मिलेगा। जापान में इन दोनों के बीच ड्रीम मुकाबला हुआ था। WWE ने इस मैजिक को रैसलमेनिया 34 में भी दोहराया। लेकिन अभी तक इन दोनों के बीच वो मैजिक वाला मैच बिल्ड नहीं हुआ है। जिस तरह का मैच जापान में देखा गया था वो WWE में नहीं हो पाया। WWE को भी इन दोनों से काफी उम्मीदें है। स्टाइल्स लगातार चैंपियन बनते आ रहे है। नाकामुरा हमेशा उनके लो ब्लो में मार जाते है। फैंस इस चीज को ज्यादा पसंद नहीं कर रहे है। अब इन दोनों को अपने करेक्टर में बदलाव करना पड़ेगा। तभी इस मैच का मजा आएगा।  हालांकि अब कोई सरप्राइज नहीं है क्योंकि इन दोनों का मुकाबला फिर से होगा ये सभी को पता था। स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने ट्विटर के जरिए इस मैच को कंफर्म भी कर दिया। Every fan of these athletes is looking for a definitive winner, a CLEAR victor...so I am making it official: @AJStylesOrg vs @ShinsukeN for the @WWE Championship at #MITB. #SDLive — Shane McMahon (@shanemcmahon) May 14, 2018 कल स्मैकडाउन का एपिसोड होगा। यहां अब इस मैच का अच्छे से बिल्डअप शुरू हो जाएगा। क्योंकि शेन मैकमैहन ने कहा है कि इस बार क्लीन विजेता फैंस को मिलेगा। बैकलैश में डबल काउंट आउट में मैच खत्म हुआ था। इसलिए इस बार ये मैच अच्छा होने की पूरी उम्मीद है।