WWE: WWE WrestleMania का बिल्ड-अप दिलचस्प बनता जा रहा है। इस इवेंट के लिए विमेंस रोस्टर के मैचों की बात करें तो 2023 विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) विजेता रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन को चैलेंज करने का फैसला लिया था। दूसरी ओर एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच को जीतकर ओस्का (Asuka) ने मेनिया में रॉ (Raw) विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के खिलाफ मैच हासिल किया।अब Fightful Select की एक रिपोर्ट के अनुसार WrestleMania 39 में ब्लेयर का सामना शार्लेट से होने वाला था और उनकी वापसी Raw ब्रांड में होने वाली थी, लेकिन जनवरी में रोंडा राउज़ी के ब्रेक के कारण प्लान में बदलाव कर दिया गया।Matty@ItsAverageNerdThis moment was great. I can't wait to see Rhea Ripley and Charlotte Flair square off!271This moment was great. I can't wait to see Rhea Ripley and Charlotte Flair square off! https://t.co/OkNadp61J4आपको याद दिला दें कि शार्लेट ने साल 2022 के आखिरी SmackDown एपिसोड में वापसी की, जहां वो रोंडा राउज़ी को हराकर ब्लू ब्रांड की नई विमेंस चैंपियन बनीं। Fightful की रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि बियांका ब्लेयर vs रिया रिप्ली मैच पर कभी विचार तक नहीं किया गया था।WWE WrestleMania के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच में बदलाव किया गयाWWE ने थंडरडोम एरा में WrestleMania को 2 दिनों का इवेंट बना दिया था। Fightful Select की एक अन्य रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कंपनी ने एक समय पर यूनिवर्सल और वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच को अलग-अलग दिन करवाने का प्लान बनाया था, लेकिन अब रोमन रेंस को कोडी रोड्स के खिलाफ दोनों टाइटल्स को डिफेंड करना होगा।उन दोनों संभावित मैचों के लिए कोडी रोड्स को टॉप संभावित चैलेंजर के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन एक समय पर सैथ रॉलिंस या ड्रू मैकइंटायर को वर्ल्ड टाइटल शॉट देने के प्लान पर भी विचार किया गया था। मैकइंटायर इस समय शेमस के साथ टीम बनाकर काम कर रहे हैं और सैथ रॉलिंस को मेनिया में लोगन पॉल के खिलाफ मैच दिया जा सकता है।Wrestle Ops@WrestleOpsSeth Rollins v Logan Paul, which was strongly teased at the Royal Rumble and over the weeks proceeding, is 100% set in stone for #WrestleMania 39 (PWInsider)5763370Seth Rollins v Logan Paul, which was strongly teased at the Royal Rumble and over the weeks proceeding, is 100% set in stone for #WrestleMania 39 (PWInsider)🔥🔥🔥🔥🔥🔥 https://t.co/92KLlfrizBमौजूदा Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर ने हाल ही में शार्लेट फ्लेयर की तारीफ करते हुए कहा था कि Raw XXX में द क्वीन के साथ रिंग शेयर करना उनके लिए सम्मान की बात रही। खैर ये तो समय ही बताएगा कि भविष्य में ब्लेयर और शार्लेट आमने-सामने आती हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।