WWE ने Draft 2023 से ठीक पहले उठाया अहम कदम, फेमस Superstar के नाम में किया बड़ा बदलाव 

WWE Draft 2023 में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए जा सकते हैं
WWE Draft 2023 में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए जा सकते हैं

WWE: WWE ड्राफ्ट (Draft) 2023 के आयोजन में अब 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। कंपनी ने ड्राफ्ट को लेकर जरूरी तैयारियां कर ली है और ड्राफ्ट का सुपरस्टार्स के करियर काफी प्रभाव पड़ने वाला है। बता दें, WWE ने Draft 2023 से ठीक पहले एक बड़ा कदम उठा लिया है और हाल ही में खुलासा हुआ कि कंपनी ने एक बार फिर मैडकैप मॉस (Madcap Moss) का नाम बदलकर रिडिक मॉस (Riddick Moss) कर दिया है।

बता दें, रिडिक मॉस ने साल 2020 में मेन रोस्टर का हिस्सा बनने के बाद WWE Raw में मोजो राउली की टीम जॉइन की थी। रिडिक मॉस ने कुछ समय तक 24/7 चैंपियनशिप पिक्चर में काम करने के बाद ब्रांड बदल लिया था। इसके बाद रिडिक मॉस ने बैरन कॉर्बिन के साथ टीम बनाई जहां उन्हें नया नाम और गिमिक दिया गया। रिडिक मॉस एकमात्र ऐसे सुपरस्टार नहीं हैं जिन्हें ट्रिपल एच ने उन्हें उनका पुराना नाम वापस दिया है बल्कि वो अतीत में कई सुपरस्टार्स को उनका पुराना नाम & गिमिक वापस दे चुके हैं।

Madcap Moss is now listed as Riddick Moss again. https://t.co/EgC9faU9W4

हाल ही में WWE के ऑफिशियल बेबसाइट पर खुलासा हुआ कि रिडिक मॉस को उनका पुराना नाम वापस मिल चुका है। बता दें, रिडिक मॉस पिछले कुछ हफ्तों से अपनी रियल लाइफ गर्लफ्रेंड एमा के साथ हील टर्न लेने के संकेत दे रहे हैं। चूंकि, WWE ड्राफ्ट नजदीक आ चुका है, यह देखना रोचक होगा कि रिडिक मॉस और एमा को किस ब्रांड का हिस्सा बनाया जाने वाला है।

रिडिक मॉस को हाल ही में WWE में मिला बड़ा मौका

youtube-cover

कुछ महीने पहले रिडिक मॉस ने रे मिस्टीरियो को पिन करते हुए गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। देखा जाए तो रिडिक मॉस को आईसी चैंपियनशिप मैच में शामिल करके बहुत बड़ा मौका दिया गया था। मॉस ने इस मैच को जीतकर नया आईसी चैंपियन बनने का दावा भी किया था। हालांकि, गुंथर ने इस मैच में रिडिक मॉस को हराकर अपनी अनडिफिटेड स्ट्रीक जारी रखी थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment