हाल ही में जुलाई में होने वाले ग्रेट बॉल्स और फायर पीपीवी के लोगो को लेकर बवाल खड़ा हो गया था। इस बवाल के बाद WWE ने इस लोगो को बदल दिया है। प्रोफेशनल रैसलिंग कम्यूनिटी के द्वारा ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के लोगो का प्रमोशन बदल दिया गया है। फैंस ने इस पर काफी कुछ कहा था, कई लोगों का कहना था की बैकलैश के ही जैसे इस पीपीवी का लोगो बनाया गया है। लेकिन अब पुराने लोगो को बदल कर नया लोगो लाया गया है। जैसा की हमने पहले बताया था कि WWE ने अपने नए पीपीवी की घोषणा पिछले महीने की थी। इसका नाम ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर है। जो की 9 जुलाई को होगा। लेकिन इसके बाद जब इसका लोगो सामने आया तो फैंस ने इसके प्रति नाराजगी जताई थी। इसमें किए गए आर्ट और डिजाइन को लेकर ये काफी चर्चा में आ गया था। कुछ प्रोफेशनल रैसलिंग वालो ने भी इसकी वैरायटी को लेकर सवाल ख़ड़े किए थे। जिसका नतीजा ये निकला की WWE ने लोगो ही बदल दिया। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर रॉ ब्रांड का पीपीवी है। जो की टेक्सस में 9 जुलाई को होगा। इस इवेंट का मुख्य भाग यूनिवर्सल चैंपियनशिप रहेगा। क्योंकि ब्रॉक लैसनर अब समोआ जो के खिलाफ इसे डिफेंड करेंगे।